________________
नमिनाथ-चरित्र देवकीके घर जा पहुंचे। देवकीने उनका आदर सत्कार कर यथाविधि उनका पूजन किया। इसपर नारदने उसे आशीर्वाद देते हुए कहा :-"है जुमारी ! मैं आशीर्वाद देता हूँ, कि तुम्हारा विवाह वसुबके साथ हो !"
देवकीने सञ्जवाते हुए पूछा:-"भगवन् ! वसुदेव कौन हैं ? ___ नारदने कहा :- "कामदेवको भी लजित करनेवाले, युवक शिरोमणि, विद्यापरियों के प्रिय पात्र, दसवें दशाह वसुबना नाम क्या तुमने नहीं सुना ? उसका नान तो बच्चे तक जानते हैं। हे सुन्दरि ! आज संसारमें दूसरा कोई ऐसा पुरुष नहीं है, जो रूप और सौभाग्यमें उसके सामने ठहर सके। इसीलिये तो देवता भी उससे ईर्ष्या करते हैं।" ___ इतना कह नारद मुनि अदृश्य हो गये। किन्तु उनकी शतांसे देवकीके हृदयमें वसुदेवने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर लिया। वह मन-ही-मन उनपर अनुरक्त हो गयी और उन्हीं ध्यानमें रात दिन निमग्न रहने लगी।
कुछ ही दिनोंमें वसुन और कंस भी वहां जा