Book Title: Maharani Chelna Ki Vijay Author(s): Rajni Jain Publisher: Acharya Dharmshrut Granthmala View full book textPage 8
________________ क्या सम्राट तुमस कोई विशेष चित्र बनवा रहे है? जैन चित्रकथा युवराज महाराजकोतो वह चित्र केवल एक ही चित्र प्रिय किसका है? है और उसी को वें भिन्न -भिन्न मुद्राओं में बनाने के लिए कहते हैं। वह बज्जी गणतंत्र के गणपति, लिच्छवी राजा चेटक की सबसे छोटी पुत्री चेलना का चित्र है युवराज। DOUD जी हाँ युवराज! मुझे याद आरहा है कि जब तुमने पहली बार महाराज से भेंट की थी तो उन्हें उसी राजकुमारी चेलना का चित्र ही तो भेट किया था। ठीक है,चित्रकार भरत तुमने हमारी समस्या/ कासमाधान कर दिया. तुम जा सकते जो आज्ञा युवराज! तो पिताजी, लिच्छवी राजकुमारी चेलना पर आसक्त हैं. और उनकी चिंता का कारण भी चेलना , ही है. इस समस्याको कैसे हल किया जाय? क्यों न महामात्य वर्षकार से इसबारे में सलाह ली जाए!Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36