________________
जैन चित्रकथा (वह क्या है?
यही कि राजकुमारी चेलना को उनके लिए प्राप्त किया जाय! और यह असम्भव है।
असंभव क्यों, महामात्य?
क्योंकि लिच्छवी राजा चेटक जैन धर्म का पालन करताहै हमारे आचरण भिन्न होने के कारण हमसे घृणा करता है.
और युवराज, आजकल तो उनका उत्साह इतनाबढ़ा हुआ है कि वे मगध पर आक्रमण करके हमारे यहाँ भी गणराज्य की स्थापना करना चाहते हैं. फिर भला विवाह
-सम्बंध कैसे सम्भव है?
महामात्य! आप ठीक कहते है। समस्या जटिल है. किंतु मैं सोचता हूँ कि यदि थोड़ी सावधानी से काम किया जायतोसफलता
मिल सकती है।