________________
विचार उत्तम है, युवराज ! तब आप ही बताएं कि इस काम के लिए वैशाली किसे भेजना है ?
क्या ? युवराज आप अपने प्राण संकट में डालेंगे ? यह उचित न होगा.
जैन चित्रकथा
घबराइए नहीं महामात्य ! मुझे कुछ नहीं होगा.
10
किसे भेजना है ? अरे यह काम तो स्वयं मैं करूंगा. क्या आपको मेरी वीरता और साहस पर संदेह है ?
मैं रत्नों का एक जैन व्यापारी बन
- कर जाऊंगा सबको वश में
करके मैं
चेलना को सुरंग मार्ग से यहाँ ले आऊंगा.