Book Title: Lokprakash Part 02
Author(s): Padmachandrasuri
Publisher: Nirgranth Sahitya Prakashan Sangh

Previous | Next

Page 509
________________ (४५६) एकषष्टया विभज्यन्ते योजन प्राप्तये ततः । लब्धा षट्योजनी शेषाश्चतुः पंचाशदंशकाः ॥३२२॥ सप्त भक्तस्यैकषष्टिभागस्य या चतुर्लवी । चतुर्दशगुणा सापि षट्पंचाशत् भवन्त्यमी ॥३२३॥ अष्टावेकषष्टिभागाः जायन्ते सप्तभाजिताः । द्वाषष्टिरेते स्यु प्राच्य चतुः पंचाशता युताः ॥३२४॥ एक षष्टयैषां च भागे प्राप्तं सैकांशयोजनम् । . योज्यतेऽशश्चांशराशौ योजनं योजनेषु च ॥३२५॥ इन आन्तरा को चौदह से गुणा करके ४६० आता है उसे तीस इकसाठ से भाग दे कर चौदह से गुणा करके चार सौ बीस आता है । उसे इकसठं से भाग देते छः योजन आया और चौवन अंश बढ़ता है । फिर चार-सात से भाग देकर चौदह से गुणा करके ५६ आता है उसे सात से भाग देने पर आठ आता है, उसे ५४ अंश में मिलाने पर ६२ होते हैं । उसे इकसठ भाग देके एक योजन आया और एक-इकसठ से भाग देना, उसे ४६६ में मिलाने पर ४६७ १/६१ चौदह आंतर का प्रमाण आया । इस तरह मंडल क्षेत्र का विस्तार निकलता है । (३१६-३२५) एवं च - योजनानां पंचशती दशोत्तरकैषष्टिजाः । अष्ट चत्वारिंशदंशा मण्डलक्षेत्रसंमितिः ॥३२६॥ वे १३ ४७/६१ योजन को चौदह अंतर का विस्तार ४६७ १/६१ योजन के साथ मिलाने पर ५१० ४८/६१ योजन प्रमाण आता है । (३२६) कृतैवं मण्डल क्षेत्र परिमाण प्ररूपण । । संख्या प्ररूपणां त्वेषा माहुः पच्चदशात्मिकाम् ॥३२७॥ तत्र पंच मण्डलानि जम्बू द्वीपे जिना जगुः । शेषाणि तु दशाम्भोधौ मण्डलान्यमृतद्युतेः ॥३२८॥ इस तरह से चन्द्र मंडल के क्षेत्र के प्रमाण का कथन किया है। इन चन्द्र मंडलों की संख्या पंद्रह है । उसमें पांच जम्बू द्वीप में है और शेष दस लवण समुद्र के ऊपर है, ऐसा जिनेश्वर भगवान ने कहा है । (३२७-३२८) अबाधा तु त्रिधा प्रागवत् तत्राद्या मेवपेद्यया । ओधतो मण्डलक्षेत्राबाधाऽन्या प्रति मण्डलम् ॥३२६॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565 566 567 568 569 570 571 572