Book Title: Lokprakash Part 02
Author(s): Padmachandrasuri
Publisher: Nirgranth Sahitya Prakashan Sangh

Previous | Next

Page 555
________________ (५०२) विमान होते हैं । (६३१) इस तरह दोनों कारणों से किसी भी रीति से युक्तिमत् नहीं है । ताराओं की संख्या का यहां प्रयोजन ही नहीं है।' वारूण्यां दशमी त्याज्या द्वितीया पौष्णभे तथा । शेषोडुष्वशुभा स्वस्वतारासंख्यासमातिथिः ॥६३२॥ इति तारा संख्या १०॥ शततारा नक्षत्र में दसवीं अशुभ है, रेवती में द्वितीया अशुभ है, शेष नक्षत्रों में उनके-उनके ताराओं की संख्या हो, उस संख्या वाली तिथि अशुभ है, यह अशुभ तिथियां त्याग करने योग्य है । (६३२) तारा संख्या पूर्ण हुई । (१०) गो शीर्ष पुदगलानां या दीर्घा श्रेणिस्तदाकृतिः । गौशीर्षावलि संस्थानमभिजित् कथितं ततः ॥६३३॥ अब नक्षत्रों के आकार के विषय में कहते हैं - अभिजित नक्षत्र गाय के श्रेणिबन्ध मस्तक हो इस तरह आकार का होता है, इस कारण से इसका गोशीर्षावलि समान संस्थान कहलाता है । (६३३) । कासाराभं श्रवणभं पक्षि पंजरसंस्थिताः । , . धनिष्टा शततारा च पुष्पोपचारसंस्थिताः ॥६३४॥ " श्रवण नक्षत्र का तालाव जैसा आकार है, धनिष्ठा पक्षि के पिंजरे के आकार का है और शततारा पुष्पमाला के आकार समान है । (६३४) पूर्वोत्तरा भद्रपदे अर्धार्धवापि कोपमे ।' एतदर्ध द्वय भोगे पूर्णा वाप्याकृतिर्भवेत् ॥६३५॥ पूर्व भाद्रपदा और उत्तरभाद्रपदा दोनों आधी-आधी वावड़ी के आकार सदृश है, और दोनों को एकत्रित करें तो एक सम्पूर्ण वावड़ी जैसा आकार होता है। . (६३५) पौष्णं च नौसमाकारं अश्वस्कन्धाभमश्विम् । भरणी भगसंस्थानां क्षुरधारेव कृतिका ॥६३६॥ रेवती नक्षत्र वाहन समान है, अश्विनी नक्षत्र घोड़े की कंधा समान है, भरणी भगाकार से है, और कृतिका अस्त्र की धार के समान है । (६३६) शकटोद्धीसमा ब्राह्मी मार्ग मृगसिरस्समम । आर्द्रा रूधिरविन्द्वाभा पुनर्वसू तुलोपमौः ॥६३७॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565 566 567 568 569 570 571 572