Book Title: Kitab Charcha Patra
Author(s): Shantivijay
Publisher: Dolatram Khubchand Sakin

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ चर्चा पत्र. चनसारोद्धारका पाठ - और उसका अर्थ-छपवा दिया है, -आप लोगोने देखा होगा. अगर शक हो तो - प्रवचनसारोद्धार शास्त्र देखकर अपना शक - रफा करो, शांतिविजयजी उनही सबबोसे चमडेके सपाट पहनते है, जिस जैनमुनिके पांव के तलवो में दर्द हो, पांवके तलवे फट जाते हो, उस हालत में चमडेके सपाट पहनना हुकम है, -पांव के तलवो दर्द होना - या - फटजाना, - यहबात अटवीकेही तालुक नही, चाहे अटवीहो - या - शहरहो - उपरबतलाये हुवे - सववोसे जैनमुनि चमडेकेसपाट पहन सकते है, शांतिविजयजी की दिइहुइदलिल इसकदर मजबूत हैकि - किसीहालत में नही सकती, प्रवचनसारोद्धारशास्त्रकों सवालकर्त्ता मानते है - या नहीं ? अगरमानते है - तोइसबातकों मंजुरकरे, अगर नही मानते है - तो बदलेका पाठदेकर मजकुरदलिलको तोडे, मवचनसारोद्धारशास्त्रकों माननेमें सवालकर्त्ता - इनकार नहीकरसकते, क्योंकि - उनोने अपनेहीलेखमें जैनमुनिकों अप्रशस्तभाषा- नही बोलने के बारेमें उक्तशास्त्रका पाठदिया है, - १० १४ - आगे दलिचंद सुखराज बयानकरते है, - प्रवचनसारोद्धारकी बातों शांतिविजयजी अपने मतलबकेलिये मंजुररखते है, मगर शांतिविजयजीकोतों तीर्थकरोके वचनोशिवाय जैनाचार्यों के वचनोंपर पुरा विश्वास भी नही - ( जवाब.) बेशक! मुजेसे जैनाचार्यों के वचनों पर पुरा विस्वा - सनही - जो खिलाफहुकम तीर्थकरोंके बयानफरमागयेहो, और यह बातठी कभी है कि - जैनमें तीर्थकरदेवोसें ज्ञानमें कोइबडानही, - इसबातको कौन जैन गलत कह सकेगा ?-में- अपनेमतलबको नही लेता हूं, -तीकरोके वचनोकों लेता हूं, प्रवचनसारोद्धारकेवचनपर सवालकर्त्ताको शकहो - तो - दुसरेजैनशास्त्रकापाठ देकर उसको - रदकरे. में - उसपर जवाच दुंगा, -

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60