Book Title: Keet Patango ki Ascharyajanak Baten
Author(s): Rajnish Prakash
Publisher: Vidya Vihar

View full book text
Previous | Next

Page 16
________________ - - -- Kaifskeyw भिन्न-भिन्न प्रकार के कीटो के कान भिन्न-भिन्न या दूसरे भागो में भी होते हैं। अनेक प्रकार के कीट शरीर के बहुत-से भागो से सूंघते हैं। इनमें मानवो के समान विकसित कान नहीं होते तथा न ही इनकी मानवो के समान नाक होती है। इनकी सूँघने की शक्ति तेज होती है । Ima कीटों के कान भी कितने विचित्र है? कई टिड्डो के कान उनके उदर पर होते हैं। इन्हें कान न कहकेर सुनने का छोटा-सा यत्र कहना चाहिए । कीटो की यह विशेषता होती है कि ये कपन का अनुभव अपने पैरो के माध्यम से भी कर सकते है । प्रकृति ने इन्हे यह अद्भुत शक्ति प्रदान की है। कैटीडिड नामक कीडा टॉगो पर बने नन्हे 'धब्बो' की सहायता से सुनता है । बहुधा इनका स्वर कटु और कानो को प्रिय न लगनेवाला होता है । 45 कीट-पतंगों को आश्चर्यजनक बातें 15

Loading...

Page Navigation
1 ... 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69