________________
कीटों मे यह भी आश्चर्यजनक है कि... बदर के बाल कीटो के छिपने के लिए बडे ही उपयुक्त स्थान होते हैं, क्योंकि ये गर्म होते हैं।
Pati
Kaa
SMAN
आमतौर से सब कीटो के चार पख होते हैं, परतु मक्खियो के केवल दो पख होते हैं। एक विचित्र प्रकार की मक्खी पशुओ के बालो में रहकर अपना सारा जीवन बिता देती है। यह भेडो, बकरियो, हिरनो और अन्य इसी प्रकार के प्राणियो के पास देखी जाती है। घोडो के शरीर पर पलनेवाली 'बघई' मक्खी तो मानो उनकी दीवानी ही होती है।
छोटी-सी जान सौ तूफान ! छोटी मानी जानेवाली चीटियाँ किसानो की बड़ी सहायक होती हैं। ये भूमि को उपजाऊ बनाती हैं। दूसरी ओर ये इतनी खतरनाक भी होती हैं कि ये चूहो, कीटो और मकडियो जैसी प्राणी के पीछे पडकर उन्हें खदेडकर बाहर कर देती हैं।
p3
कोट पता को अश्चर्यजनक 1037