Book Title: Keet Patango ki Ascharyajanak Baten
Author(s): Rajnish Prakash
Publisher: Vidya Vihar

View full book text
Previous | Next

Page 52
________________ चींटियाँ भी गाएँ पालती है। 'कबूतर का दूध' जैसे आश्चर्यजनक विषय पर आपने अवश्य पढा होगा। अब आश्चर्य मत कीजिए यह जानकर कि चीटियाँ भी बाकायदा गाएँ पालती हैं। यह बात दूसरी है कि उनकी गाएँ गाएँ न होकर 'भुनगा' नामक कीडे होते हैं, जो उनके लिए गाय का काम करते हैं। भुनगियो के शरीर से एक मीठा रस निकलता है, जो तरल और दूध के समान मीठा होता है। चींटियो को यह रस बहुत भाता है। इसलिए चीटियाँ भुनगा जाति के इन कीटो को घेरकर पकड लेती हैं, फिर धीरे-धीरे उन्हे अपना आश्रित बना लेती हैं। कुछ दिनो बाद इन कीटो के पख गिर जाते हैं तथा इनकी नजर कमजोर हो जाती है, तब भुनगे चींटियो के आश्रित होकर रहने लगते हैं। चीटियाँ इन्हे नियमित भोजन देती हैं और इनके 'दूधरूपी मीठे तरल पदार्थ) ___ का सेवन कर आनदित होती है। . . ,nios तुच्छ कहे जानेवाले जीव भी देखिए, कैसे-कैसे अजीब काम कर लेते हैं, जो ___ मानवो को चौकानेवाले होते हैं। lrJeruth Paner-marin THREADLA Hindi EVENTS प्रेट पतगों की आश्चर्यजनक बातें 51

Loading...

Page Navigation
1 ... 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69