Book Title: Keet Patango ki Ascharyajanak Baten
Author(s): Rajnish Prakash
Publisher: Vidya Vihar

View full book text
Previous | Next

Page 62
________________ इडोनेशिया मे यह कानून लागू हो गया है, जो भारत सरकार के वन्य जीवन सरक्षण कानून के आधार पर बनाया गया है। तितलियो से सुदर टेबल मेट्स, बुक मार्क्स तथा कलात्मक आकृतियाँ व चित्र बनाए जाते है। भेट देने के लिए तरह-तरह की तितलियो का सेट भी वैसे ही भेट किया जाता है, जैसे अलबम मे चित्रो के सेट आदि। तितलियो के क्रूरतापूर्ण अत को रोकना तथा अवैध व्यापार को बद करना ही इस निर्माण का मुख्य उद्देश्य है। आप जानकर आश्चर्य करेगे कि अभयारण्यों के 20,000 से भी अधिक लोग केवल इडोनेशिया जैसे देशो मे तितलियो के अवैध व्यापार मे लगे हैं। बेशुमार आमदनी तथा दिखावट की भावना ने उन्हे इसके लिए प्रेरित किया है। इन सब पर प्रतिबध लगाने के लिए भी तितलियो के अभयारण्य बनाए गए हैं। कीटो मे सर्वाधिक दुर्भाग्यशाली कीट - इल्ली ___ बेचारी इल्ली कितनी ही सावधानी से रहे और छिपे, शत्रु कीट उसे ढूंढ ही निकालते है और अपना भोजन बना लेते है। सभी शिकारी कीटो को इल्ली का नरम मास लचीला और अच्छा लगता है। इसलिए इल्ली सबसे अधिक दुर्भाग्यशाली मानी जाती है। सॉप, छिपकलियाँ और मेढक भी इल्लियो को अपना भोजन बनाते है। WILL कीट-पतगों को आश्चर्यजनक बातें 061

Loading...

Page Navigation
1 ... 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69