________________
कहते है, जिसका अर्थ होता है चीटियो या चीटियो जैसे कीट द्वारा बनाया गया मिट्टी का पहाड । जब लाखो की सख्या मे दीमक एक जगह अपनी बिवाई (बॉबी या एट हिल) बना ले तो उसकी ऊँचाई 20-25 फुट तक हो जाती।
PrOS
XES
S
एक रोचक ओर आश्चर्यजनक बात यह है कि इनकी एक बस्ती या बिवाई मे एक ही राजा-रानी होते हैं। रानी इतनी भारी होती है कि उसका चल-फिर पाना तक सभव नहीं होता। वह एक विशेष प्रकार की कोठरी मे पड़ी रहती है। दीमक एक वर्ष मे एक लाख से भी अधिक अडे दे सकती है।
अपनी बिवाई के नष्ट होते ही यह उसे ऐसे ठीक कर देती है, जैसे सेना टूटे हुए किले या पुल को तत्काल ठीक कर देती है।
-
HAIR
4 D को पगों का आश्चर्यजनक बाते 17