Book Title: Kasaypahudam Part 08
Author(s): Gundharacharya, Fulchandra Jain Shastri, Kailashchandra Shastri
Publisher: Bharatiya Digambar Sangh
View full book text
________________
जयधवला सहिदे कसायपाहुडे
[ बंधगो ६
* सोलसकसायणवणेकसायाणं भुजगार - अप्पदर अवडिदसंकामयाणं पत्थि अंतरं ।
६८०८. कुदो १ सव्वद्धमेदेसु अनंतस्स जीवरासिस्स जहापविभागमवट्ठाण - दंसणादो । एवमोघेण णाणाजीव संबंधिणी अंतरपरूवणा गया ।
३८४
१८०९. एत्तो आदेसपरूवणाए विहत्तिभंगो। णवरि मणुसतिए बारसक० - णवणोक॰ अवत्तव्वसंकामयंतरं जह० एयस०, उक्क० वासपुधत्तं ।
९ ८१०, भावो सव्वत्थ ओदइओ भावो ।
* अप्पाबहुत्रं ।
$ ८११. मिच्छत्तादिपयडिपडिबद्धभुजगारादिसं कामयाणमप्पाबहु वण्णइस्सामो ति पञ्जाव णमेदमहियारसंभालणवकं वा ।
* सव्वत्थोवा मिच्छत्तभुजगार संकामया । ६ ८ १२. दुसमयसंचिदत्तादो |
* अवद्विदसंकामया असंखेज्जगुणा | ९८१३. कुदो ? अंतोमुहुत्त संचियत्तादो ।
* अप्पयरसंकामया संखेज्जगुणा ।
* सोलह कषायों और नौ नोकपायोंके भुजगार, अल्पतर और अवस्थित - संक्रामकका अन्तरकाल नहीं है ।
९८०८. क्योंकि इन पदोंमें अनन्त जीवराशिका अपने-अपने प्रतिभाग के अनुसार सर्वदा स्थान देखा जाता है। इस प्रकार ओघसे नाना जीवोंसे सम्बन्ध रखनेवाली अन्तरप्ररूपणा समाप्त हुई ।
९८०६. आगे आदेशकी प्ररूपणा करने पर उसका भंग स्थितिविभक्तिके समान है । किन्तु इतनी विशेषता है कि मनुष्यत्रिक में बारह कषायों और नौ नोकषायों के अवक्तव्यसंक्रामकका जघन्य अन्तर एक समय है और उत्कृष्ट अन्तर वर्ष पृथक्त्व प्रमाण है ।
९८१०. भाव सर्वत्र श्रदयिक है ।
* अल्पबहुत्वका अधिकार है ।
$ =११. मिथ्यात्व आदि प्रकृतियोंसे सम्बन्ध रखनेवाले भुजगार आदि पदों के संक्रामक के अल्पबहुत्वको बतलाते हैं इस प्रकार यह प्रतिज्ञावाक्य है या अधिकारकी सम्हाल करनेवाला वाक्य है
* मिथ्यात्व के भुजगारसंक्रामक जीव सबसे स्तोक हैं । १८१२. क्योंकि इनका समय दो समय में हुआ है * उनसे अवस्थितसंक्रामक जीव असंख्यातगुणे हैं । ९८१३. क्योंकि इनका समय अन्तर्मुहूर्त में हुआ है । * उनसे अल्पतरसंक्रामक जीव संख्यातगुणे हैं ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org