________________
श्री आदिनाथ जिन (रचयिता - जिनेश्वरदास) शुचि निर्मल नीरं गन्ध सुअक्षत, पुष्प चरु ले मन हरषाय
दीप धूप फल अर्घ सुलेकर, नाचत ताल मृदंग बजाय ॥ श्री आदिनाथ के चरण कमल पर, बलि-बलि जाऊँ मन वच काय ।
हे करुणानिधि भव दःख मेटो, याते मैं पूजों प्रभु पाय ॥ ॐ ह्रीं आदिनाथजिनेन्द्राय अनर्घपदप्राप्तये अर्घ निर्वपामीति स्वाहा ।
श्री आदिनाथजिन-पूजा, कुण्डलपुर (दमोह) (श्री उत्तम सागर जी महाराज) ॐ ह्रीं श्री बड़ेबाबा आदिनाथजिनेन्द्राय अनर्घ्यपद-प्राप्तये अर्घ्य निर्वपामीति स्वाहा।।
श्री आदिनाथजिन-पूजन, (बड़ेबाबा ( )रचयिता - सुब्रत सागर(
शुचि जल चन्दन अक्षत लाये, शुद्ध पुष्प नैवेद्य लिये। दीप धूप नाना फल मिश्रित, श्रेष्ठ अर्घ्य हम भेंट किये।। अर्घ्य चढ़ाने वाले भविजन, अनर्घ्य पद आतम पाये।
आज बड़ेबाबा के द्वारे, अर्घ्य चढ़ाने को लाये।। ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं बड़ेबाबा अहँ नमः अनर्घ्यपद-प्राप्तये अर्घ्य निर्वपामीति स्वाहा।
62