________________
(५४) इत्यादि को साधारण वनस्पति में गिनते हैं जिस के एक . शरीर में अनन्त जीव होते हैं। साधारण वनस्पतिकाय
की अथवा अनन्तकाय की 'निगोद' ऐसी भी संज्ञा है। प्र-प्रत्येक वनस्पतिकाय किस को कहते हैं ? .. उ-जिस के एक शरीर में एक जीव होता है वह. प्रत्येक
वनस्पतिकाय कही जाती हैं । प्र-पृथ्वी आदि एकेन्द्रिय जीव के कितने भेद हैं और
उस के क्या क्या नाम हैं ? उ-एकेन्द्रिय जीव के दो भेद हैं । (१) सूक्ष्म (२) बादर
(स्थूल ) प्र-सूक्ष्म किसको कहते है ? उ-जो जीव संपूर्ण लोकाकाश में व्याप्त रहते हैं मगर चर्म___चक्षुत्रों से नहीं देखे जाते वे सूक्ष्म जीव कहे जाते हैं ? प्र-वादर किस को कहते हैं ? उ-जो जीव चर्मचक्षुओं से देखे जाते हैं वे वादर होते हैं। प्र-जीवों की कितनी योनियाँ (पैदा होने का स्थान ) हैं। उ-८४ लक्ष जीवयोनियाँ हैं। प्र-योनि का क्या अर्थ है वह विस्तार से कहो ? उ-जीवों के उत्पत्ति स्थान को योनि कहते हैं । उत्पत्ति के
hc