________________
(५३) अ-त्रस जीव किस को कहते हैं ? उ-जो स्वयं गति-विगति, चलता-फिरता हैं उस को त्रस
कहते हैं। प्र-किस इन्द्रिय में कौन से जीव होते हैं वह बतलायो ? उ-पृथ्वी-जल-अग्नि-वायु-वनस्पति यह सब जीव एके
न्द्रिय कहलाते हैं । कृमि आदि जीव द्वीन्द्रिय | चींटी आदि जीव त्रीन्द्रिय । भ्रमरादि जीव चतुरिन्द्रिय और देव, मनुष्य, नारक, पशु, पखी, मत्स्य, सपे, नकुल
आदि पंचेन्द्रिय कहलाते हैं। प्र-पंचेन्द्रिय के कितने भेद हैं और उन के नाम क्या है ? उ-चार भेद हैं । (१) देव (२) मनुष्य (३) नारक
(४) तिर्यंच । प्र-वनस्पति के मुख्य कितने भेद हैं और उन के नाम
क्या है ? उ-वनस्पति के मुख्य दो भेद हैं । (१) साधारण (२) प्रत्येक. प्र-साधारण वनस्पतिकाय किस को कहते हैं ? उ-जिस का शिर, जोड और गांठ गुप्त होती है अथवा
जिस के एक समान टूकडे हो सक्ते हैं अथवा जो तन्तु रहित होते हैं अथवा जिस को काट देने पर भी उगता है ऐसे आदू, हल्दि, गाजर, कुंवारपट्टा, कांदा