Book Title: Jain Shodh aur  Samiksha
Author(s): Premsagar Jain
Publisher: Digambar Jain Atishay Kshetra Mandir

View full book text
Previous | Next

Page 201
________________ FFERINEmopmmmmmmmmumore MA M . : एक सखि सुमति को लेकर, नायक बैतम के पास मिलाने के लिए गई। पहले दूतियाँ ऐसा किया करती थीं । वहाँ कह सखी अपनी बाबासमति की प्रशंसा करते हुए बेतन से कहती है, हे लालन ! मैं अमोलक बाल लाई है। तुम देखो तो वह कैसी अनुपम सुन्दरी है। ऐसी नारी तो संसार में दूसरी नहीं है। और हे चेतन ! इसकी प्रीति भी तुमसे ही सनी हुई है । तुम्हारी और इस राधे की एक दूसरे पर अनन्त रीझ है । उसका वर्णन करने में मैं पूर्ण असमर्थ हूँ।' प्राध्यास्मिक विवाह इसी प्रेम के प्रसंग में आध्यात्मिक विवाहों को लिया जा सकता है। ये 'विवाहला', 'विवाह', 'विवाहलउ', और 'विवाहली आदि के नाम से अभिहित हुए हैं । इनको दो भागों में विभक्त किया जा सकता है-एक तो वह जब दीक्षा ग्रहण के समय प्राचार्य का दीक्षाकुमारी अथवा संयमश्री के साथ विवाह सम्पन्न होता है, और दूसरा वह जब प्रात्मा रूपी नायक के साथ उसी के किसी गुण रूपी कुमारी की गांठे जुड़ती हैं। इनमें प्रथम प्रकार के विवाहों का वर्णन करने वाले कई रास 'ऐतिहासिक काव्य संग्रह' में संकलित हैं । दूसरे प्रकार के विवाहों में सबसे प्राचीन 'जिनप्रभसूरि' का 'अंतरंग विवाह' प्रकाशित हो चुका है। उपर्युक्त सुमति और चेतन दूसरे प्रकार के पति और पत्नी हैं । इसी के अन्तर्गत वह दृश्य भी आता है, जबकि आत्मा रूपी नायक 'शिवरमरणो' के साथ विवाह करने जाता है । अजयराज पाटणी के 'शिवरमणी विवाह' का उल्लेख हो चुका है। वह १७ पद्यों का एक सुन्दर रूपक काव्य है। उन्होंने 'जिन जी की रसोई में तो विवाहोपरांत सुस्वादु भोजन और वन-विहार का भी उल्लेख किया है ।। बनारसीदास ने तीर्थंकर शांतिनाथ का शिवरमणी से विवाह दिखाया है। शांतिनाथ विवाह मंडप में आने वाले हैं । होने वाली बधू की उत्सुकता १. लाई हों लालन बाल अमोलंक, देखहु तो तुम कैसी बनी है। ऐसी कहुँ तिहुँ लोक में सुन्दर, और न नारि अनेक धनी है। याहि तें तोहि कहूँ नित चेतन, याहू की प्रीति जु तो सौ सनी है। तेरी और राधे की रीझि अनंत जु, मो पै कहुँ यह जात गनी है ।। ब्रह्मविलास, शत प्रष्टोत्तरी, २८ को पद्य, पृ. १४ । २. देखिये 'हिन्दी जैन भक्ति काव्य और कवि', भारतीय शानपीठ काशी, बठा अध्याय, पृष्ठ ६५६ । MPIYATARAN PRINDE යශශණයාරශීගිරිය

Loading...

Page Navigation
1 ... 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246