________________
242... हिन्दू मुद्राओं की उपयोगिता चिकित्सा एवं साधना के संदर्भ में होम सम्बन्धी मुद्राएँ
होम क्रिया में मुद्राओं का विशेष प्रयोग होता है। यदि होम में मुद्राही आहूति दी जाती है तो देवता उसे ठीक उसी प्रकार से ग्रहण नहीं करते जिस प्रकार मन्त्रहीन आहूति ग्रहण नहीं की जाती, अतः होम काल में नौ मुद्राएँ मुख्य कही गई हैं- 13
1. अवगुण्ठिनी मुद्रा
इसका वर्णन उपासना सम्बन्धी मुद्राओं में देखें।
2. सप्तजिह्वा मुद्रा
दोनों मणिबन्ध स्थानों को संयुक्त कर अंगुलियों को फैलाएँ, फिर दोनों कनिष्ठिकाओं से अंगूठों को स्पर्शित कर हथेलियों को सीधा करें। तदनन्तर दोनों मध्यमा अंगुलियों और कनिष्ठिकाओं को जोड़ देने पर सप्तजिह्वा मुद्रा बनती है।
सप्तजिह्वा मुद्रा