Book Title: Bhagavana Parshvanath
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 433
________________ महाराजा करकण्डु | [ ३६ दंतिवाहनकी आज्ञा स्वीकार करें, वरन रणक्षेत्र में आजावें । करकंडु क्षत्रियपुत्र थे | उनने रणक्षेत्रमें आना ही स्वीकार किया, दूत लौट गया। चंपानरेश उसके मुखसे करकंडुका उत्तर सुनकर आगबबूला होगए । उन्होने रणभेरी बजवा दी और कूचका बिगुल फूक दिया गया । नियत समय में चंपानरेश दलबल सहित दंतिपुरके निकट आपहुचे । करकंडु भी सेना सहित मुकाविला करने को तैयार थे । दोनों दलोंकी मुठभेड़ होनेवाली थी । रणक्षेत्रमें योद्धा हूंकारने ही लगे थे कि इतने में रानी पद्मावती वहां आपहुंची । उन्होने पितापुत्रका आपस में परिचय करा दिया और इसतरह खूनकी नदियां बहते बहते बच गई, रणचंडिकाका खप्पर न भरने पाया, किन्तु आनन्ददेवीकी बहुभाति अर्चना होने लगी । राजा दन्तिवाहन अपनी प्रिया और पुत्रको पाकर बडे प्रसन्न हुये और बड़े आदर से उनको चंपानगर लिवाले गये। वहां पहुंचकर फालान्तर में राजा दन्तिवाहनने राजपाटका मार कर कंडुके हाथ में छोड़ दिया और आप दिगबर मुनि होगये, दुद्धर तपश्चरण तपकर अन्तमें शिवरमणीके गलहार बनगये । इधर करकंडु नीतिपूर्वक राज्य करने लेंगे। १- " इयेखिवि णिउ करकडु णामु । गजजणण णयरु गुणगणिय धातु ॥ घत्ता - जे सगरि सुडवर खेयरह, भउजणियउ घणुहरम असरहिं, ते वेडि पट्टण चउदिसहि, गय तुरयण गरिंदहि दुद्धरहिं ॥१२॥" पुण्याश्रवमें करर्कडुका चपाकी ओर वढना लिखा है । २ - ' ता दुद्धररायह जो धरदु, करकंडहो वउ राय पट्टू । पुणु अप्पणु राय तरकणेण, तणुमडिउ तवसिरिभूसणेण । कम्म गढि णिउवण सारु, तउचरि विसुदुद्धरु काममारु । तणु छडेविखडिविहिमयगड, सो लग्गउ सिववहुतणए कठु । घत्ता - गउ धाड़ीवाहण, सियणिलउ, कणयामर वण्णउ गुणह वरु । करकडु करतउ रज्जु पुरि, सो अच्छइ मणिणिहिययहरु || २२ || "

Loading...

Page Navigation
1 ... 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497