Book Title: Bhagavana Parshvanath
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 464
________________ २८२] भगवान पार्श्वनाथ । वहा है। इस तरह नैकोबीके साथ यह मानना ठीक है कि सामन्तफलसुत्तमें निन चार नियमोंका उल्लेख किया गया है वह गलत है और जो सिद्धांत महावीरका बताया गया है वह न उनका है और न उनके पूर्वागामी तीर्थंकरकाः यद्यपि उसमें किसीके विरुद्ध भी कुछ नहीं है। क्योंकि जैन ग्रन्थोंके अतिरिक्त बौद्धोके मज्झिमनिकाय (१३५-३६)के एक सूत्रसे ज्ञात होता है कि महावीरकी दृष्टिमें मोक्षमार्ग अहिमा, अचौर्य, शील, मत्य और तपोगुण जैसे नानपरीषह, उपवास, आलोचना आदि रूप था। . इसलिये जैन और बौद्ध दोनोंके आधारसे यह कहा जासक्ता है कि इनमें से पहलेके चार नियमोका विधान पार्श्व द्वारा हुआ था और उनमें अंतिम महावीरनी द्वारा बढ़ा दिया गया है । "अब अपने २ समयके प्रतिष्ठित तीर्थंकरों, पार्श्व और महावीरका पारस्परिक अन्तर स्पष्ट ननर पडता है अथवा यूं कहिये कि अब इस प्रश्नका उत्तर दिया जा सकता है कि वस्तुतः क्या पार्श्व महावीरके सैद्धांतिक पूर्वागामी पुरुष थे ? पार्चका जो थोड़ासा बीवन विवरण प्राप्त है वह स्पष्ट दिखलाता है कि वह अमलीकायकी ओर अधिक रुचि रखते थे। उनका व्यवस्थापक गुण उल्लेखनीय था। जिस संघकी स्थापना उनके द्वारा हुई थी वह अपने उच और कठिन दर्जेके साधु चारित्रके लिए प्रख्यात रहा था। उनने चार नैतिक नियमों का पालन करना अपने शिष्योके लिए. आवश्यक बतलाया था। इन्हीं नियमोंका पालन करना बुद्ध और महावीरने भी उचित ठहराया था। पावके विषयमें यदि इन्हीं चार नियमों में उनके चारित्र विधानका मन्त समझ लिया जाय, तो

Loading...

Page Navigation
1 ... 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497