Book Title: Anubhav Prakash
Author(s): Lakhmichand Venichand
Publisher: Lakhmichand Venichand

View full book text
Previous | Next

Page 86
________________ ॥ अनुभवप्रकाश || पान ८४ ॥ ॥ आगे देवाधिकार लिखिये हैं ॥ का देवतें परममंगलरूप निजानुभव पाईये हैं । तातैं देव उपकारी हैं । देव परमात्मा है । अरहंत परमात्मा साकार है | शरीरयुक्त हैं । तातैं सिद्ध निराकार हैं। किंचून चरमशरीरतें आकार तातें साकार भी कहिये हैं । अरहंत कै अघातिकर्म रहे तातैं बाह्य विवक्षा मैं च्यारि गुण व्यक्त न भये । ज्ञानमें सब व्यक्त भये । सो कहिये हैं । नामकर्म मनुष्य गतिरूप है । तातैं सूक्ष्म बाह्य नहीं । केवलज्ञान मैं व्यक्त है । वेदनी है तातें बाह्य अबाधित नहीं । अंतरमैं ज्ञानमें व्यक्त है । अवगाह बाह्य नहीं । आपतें ज्ञानमें व्यक्त है । अगुरुलघुगोत्रतैं बाह्य व्यक्त नहीं, ज्ञानमैं है । यह अघातिहू व्यक्त नाव न पाया। नामस्थापनाद्रव्यभाव पूज्य हैं अरहंत के नाम लेतही परमपदकी प्राप्ति होई ॥ उक्तं च जिन सुमरो जिन चिंतवो जिन ध्यावो सुमनेन ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122