Book Title: Stav Parigna
Author(s): Prabhudas Bechardas Parekh
Publisher: Shravak Bandhu

Previous | Next

Page 182
________________ ( ६९ ) गा० १३६-१३७-१३८ । * जिन कारणों से इस प्रकार की स्थिति है "तम्हा ण वयण मित्तं सव्वत्थ-विसेसओ बुह-जणेणं । एत्थ पवित्ति णिमित्तं. एअं दट्ठव्वयं होइ . " ।। १३६ ।। | वचन मात्र प्रर्वतक नहीं 'उन उपरोक्त कारणों से विद्वान् पुरुष को, किसी खास विशेषता रहित पना से युक्ति शून्य - अर्थात् अघटमान वचन मात्र को "सर्वत्र इस लोक में हितकारी कार्यादि में प्रवृत्ति कराने में - कारण भूत नहीं है ।" एसा समझना चाहिए । चाहिये ।। १३६ ।। ''वचन - मात्रपना से हितकारी है ।" ऐसा नही समझना + ( तब क्या करना चाहिए १ ) 'किं पुण विसिगं चिय, जं दिट्ठिट्ठाहिं णो खलु विरुद्धं, । तह संभवं [त-रूवं] स-रूवं विभरिऊं सुद्ध-बुद्धिए. (९) ।। १३७ ।। जो वचन विशिष्ट हो, उसको ही प्रवृत्तिनिमित्तक बनाना चाहिए । ऐसा वचन कौनसा हो सकता है ? जो दृष्ट से और इष्ट से विरुद्धवचन रूप न हो, ऐसा तीसरा स्थान में रहा हुआ हो, और संभवित-स्वरूप वाला हो । ( अर्थात् अत्यन्त असंभवित स्वरूप वाला न हो) । सद्बुद्धि से ( मध्यस्थ बुद्धि से ) विचार कर, एसे वचन को प्रवृत्ति निमित्तक बनाने में स्वीकार करना चाहिए || १३७॥ + ( दृष्टान्त दिया जाता है -- ) "जह इह, दव्व त्थयाओ भावा ऽऽवय- कप्प-गुण- जुया उ [जुआ सेओ ] जयणाए पिडुवगारो जिण भवण-कारणा दित्ति (दु" - इत्ति) न विरुद्धं ॥ १३८ जिस प्रकार इस ( जैन प्रवचन में कहा गया है कि - "भावापत्ति निस्तार गुण युक्त द्रव्य स्तव से कल्याण है । क्योंकि- पिडा होने पर भी जिन भवन करना - कराना आदि द्रव्य स्तव से - ( यतना पूर्वक) पीडा करने-कराने से

Loading...

Page Navigation
1 ... 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210