Book Title: Stav Parigna
Author(s): Prabhudas Bechardas Parekh
Publisher: Shravak Bandhu

Previous | Next

Page 195
________________ गा० १७०-१७१-१७२ ] (८२ ) [ पौरुषेय-अपौरुषेय * यह स्पष्टतया समझाया जाता है जं "वुच्चइ' त्ति "वयणं." पुरिसा--भावे उ णेवमेअंति.। ता तस्सेघाs-भावो णिअमेण अपोरसेअत्ते. ॥ १७० ॥ कि-जो "घोला जाय” उसको "वचन" कहा जाता है। यह व्युत्पत्ति सिद्ध (यौगिक) अर्थ का शब्द है। और पुरुष का अभाव से (कोई भी) वचन नहीं बोला जाता । इस कारण से- इस प्रकार अपौरुषेय माना जाय, तो वचन का संभव रहता ही नहीं ।। १७० ॥ विशेषार्थ __जो बोला जाता है, इससे उसका नाम 'वचन' रखा गया है। जो बोला न जावे, उसका नाम "वचन" नहीं है, इस कारण से वचन संज्ञा सार्थक रखी गई है । और जब वह-अपौरुषेय हो, तो वचन का अभाव रूप ही सिद्ध हो जाता है ।। १७० ॥ तव्यावार [विउत्तं] -विरहितं ण य कत्थइ सुव्वईह [इहं] तं वयणं. । सवणेऽवि य णा-ऽऽसंका अ-हिस्स-कत्तु भवाऽवेइ." ॥ १७१ ॥ किसी का बोलने का प्रयत्न बिना "वचन" कभी भी जगत् में सुनने में आता नहीं है, कदाच सुनने में आ भी जाय तो, "उसका बोलने बाला अदृश्य भी कोई होना चाहिए।" मन में सदा होती ऐसी शंका मन से दूर नहीं जाती है, क्योंकि-प्रमाण विना वह शंका किस तरह दूर हो जा सके ?" || १७१ ॥ "अ-दिस्स-कत्तिगं णो अण्णं सुव्वइ, कहं णु आसंका ?" । "मुव्वइ पिसाय-वयणं कयाइ, एअं तु ण सदेव" ।।१७२ ।। * "जिसका बोलने वाला अदृश्य हो, ऐसा कोई दूसरा वचन सुनने में आता हो नहीं, तो अदृश्य बोलने वाला की आशंका किस तरह हो सकती है ?" (क्योंकि-विपक्ष देखने में आता नहीं, मात्र सपक्ष ही देखने में आता है । अर्थात्- जो बोलता है, वह किसी को भी देखने में आता ही है । "इससे अदृश्यकतक वचन नहीं मिलता है।")

Loading...

Page Navigation
1 ... 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210