Book Title: Sramana 2014 04
Author(s): Ashokkumar Singh, Rahulkumar Singh, Omprakash Singh
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 25
________________ 20 : श्रमण, वर्ष 65, अंक 2/अप्रैल-जून 2014 में दृढ़ रहने के लिए उपर्युक्त भावनाओं को सदा स्मरण रखना चाहिये। ४- ब्रह्मचर्याणुव्रत - आचार्य समंतभद्र का कथन है - न तु परदारान् गच्छति, न परान् गमयति च पापभीतेर्यत। सा परदारनिवृत्तिः स्वदारसन्तोषानामापि।१४ अर्थात् जो पाप के भय से परस्त्री के साथ काम-भोग न स्वयं करते हैं और न अन्य से करवाते हैं, अपनी स्त्री में ही सन्तोष रखते हैं, वे ब्रह्मचर्याणुव्रतधारी ब्रह्मचर्याणुव्रत के पांच अतिचारआचार्य उमास्वामी का कथन है ‘परविवाहकरणेत्वरिकापरिगृहीता परिगृहीतागमनानंगक्रीड़ा कामतीव्राभिनिवेशा:१५ अर्थात परविवाहकरण, परिगृहीतेत्वरिकागमन, अपरिगृहीतेत्वरिकागमन, अनंगक्रीड़ा तथा कामतीव्राभिनिवेश-ये पाँच ब्रह्माणुव्रत के अतिचार ate or परविवाहकरण- अपने पुत्र और पुत्रियों के अतिरिक्त अन्य जनों के पुत्र-पुत्रियों का विवाह कराना परविवाहकरण नामक ब्रह्मचर्याणुव्रत का प्रथम अतिचार है। परिगृहीतेत्वरिकागमन- व्यभिचारिणी स्त्री, जिसका स्वामी हो, उसके घर आना-जाना या उससे बोलना, उठना-बैठना, लेन-देन आदि का व्यवहार रखना परिगृहीतेत्वरिकागमन अतिचार है। अपरिगृहीतेत्वरिकागमन- स्वामी रहित व्यभिचारिणी स्त्री के यहाँ आना-जाना या उससे बोलना, उसके साथ उठना

Loading...

Page Navigation
1 ... 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98