Book Title: Sanskrit Vyakaran Shastra ka Itihas 01
Author(s): Yudhishthir Mimansak
Publisher: Yudhishthir Mimansak

View full book text
Previous | Next

Page 714
________________ आचार्य पाणिनि से अर्वाचीन वैयाकरण ६७७ ५ वंश तथा शाकटायन नाम का हेतु - पाणिनि का एक सूत्र है, गोषदादिभ्यो वुन् ( ५। २ । ६२ ) इससे गोषद् आदि से मत्वर्थ में अध्याय अथवा अनुवाक अर्थ गम्यमान होने पर वुन् प्रत्यय होता है । ' गोषद्' शब्द जिस अध्याय अथवा अनुवाक में होगा, वह 'गोष - दकः' कहलायेगा । इसी प्रकार इषेत्वक: देवस्यत्वकः श्रादि । पाल्यकीर्ति ने इस गोषदादिगणनिर्देशक सूत्र के स्थान में घोषदादेव' च्' ( ३ | ३ | १७८ ) सूत्र पढ़ा है । इस प्रकार उसने प्राचीन परम्पराप्राप्त 'गोषद्' शब्द को हटाकर 'घोषद्' का निर्देश किया है । यह विशिष्ट परिवर्तन किसी प्रतिमहत्त्वपूर्ण परिस्थिति का सूचक है । मैत्रायणी संहिता १ । १ । २ और काठक संहिता १ । २ का आदि १० मन्त्र है - गोषदसि । इसमें ' गोषद' शब्द - समूह श्रुत है । तैत्तिरीय संहिता १ । १ । २ में पाठ है- यज्ञस्य घोषदसि । इसमें 'घोषद्' शब्द श्रुत है । मन्त्रों की इस तुलना और पाणिनि तथा पाल्यकीर्ति के सूत्र - पाठों की तुलना करने से प्रतीत होता है कि पाल्यकीर्ति मूलतः तैत्तिरीय शाखा अध्येता ब्राह्मण कुल का था और इसका गोत्र 'शाक - १५ टायन' था । ब्राह्मण धर्म का परिवर्तन हो जाने पर भी पाल्यकीर्ति के लिये शाकटायन गोत्रनाम का व्यवहार होता रहा । ऐसी अवस्था में शाकटायन के लिये गोत्र-सम्बन्ध वाचक शकट- पुत्र अथवा शकटाङ्ग प्रादि पदों का प्रयोग युक्त है । काल २० 'ख्याते दृश्ये " सूत्र की अमोघा वृत्ति में 'प्ररुणद्देवः पाण्ड्यम्' और 'श्रवहदमोघवर्षोऽरातीन्' उदाहरण दिये हैं । द्वितीय उदाहरण में अमोघवर्ष ( प्रथम ) द्वारा शत्रुओं को नष्ट करने की घटना का उल्लेख है । ठीक यही वर्णन राष्ट्रकूट के शक सं० ८३२ ० ( वि० सं० ε६७) के एक शिलालेख में 'भूपालान्' कण्टकाभान् वेष्टयित्वा २५ दाह' के रूप में किया है । शिलालेख अमोघवर्ष के बहुत पश्चात् १. शाकटायन व्याकरण की प्रमोघा तथा चिन्तामणि वृत्तियों में घोषडा - देव' च् पाठ है । वह अशुद्ध है, क्योंकि 'घोषड' किसी शाखा में उपलब्ध नहीं होता है । हैम ने पाल्कीति का अनुसरण करते हुए घोषडादि का ही निर्देश किया है । २. शाकटायन ४ । ३ । २०७ ।। ३. शिलालेख का मूलपाठ (भूपालात्' है, यह प्रत्यक्ष अपपाठ है । ३०

Loading...

Page Navigation
1 ... 712 713 714 715 716 717 718 719 720 721 722 723 724 725 726 727 728 729 730 731 732 733 734 735 736 737 738 739 740 741 742 743 744 745 746 747 748 749 750 751 752 753 754 755 756 757 758 759 760 761 762 763 764 765 766 767 768 769 770