Book Title: Sanskrit Vyakaran Shastra ka Itihas 01
Author(s): Yudhishthir Mimansak
Publisher: Yudhishthir Mimansak

View full book text
Previous | Next

Page 735
________________ हैमव्याकरण का क्रम प्राचीन शब्दानुशासनों के सदृश नहीं है । इसकी रचना कातन्त्र के समान प्रकरणानुसारी है । इसमें यथाक्रम संज्ञा, स्वरसन्धि, व्यञ्जनसन्धि, नाम, कारक, षत्व, स्त्रीप्रत्यय, समास, आख्यात, कृदन्त और तद्धित प्रकरण हैं । ५ १० ६६८ संस्कृत व्याकरण-शास्त्र का इतिहास ११६७ से पूर्व हेमचन्द्र ने व्याकरण लिखा होता, तो वर्धमान उसका निर्देश अवश्य करता । १५ इन चारों का वर्णन अनुपद किया जायेगा । ५ - धातुपाठ और उसकी धातुपारायण नाम्नी व्याख्या । ६ - गणपाठ और उसकी वृत्ति ।' ७ – उणादिसूत्र और उसकी स्वोपज्ञा वृत्ति । ८ - लिङ्गानुशासन और उसकी वृत्ति । इन ग्रन्थों का वर्णन यथास्थान तत्तत् प्रकरणों में किया जायेगा । है व्याकरण के व्याख्याता हेमचन्द्र आचार्य हेमचन्द्र ने अपने समस्त मूल ग्रन्थों की स्वयं टीकाएं रची । उसने अपने व्याकरण की तीन व्याख्याएं लिखी हैं । शास्त्र में प्रवेश करनेवाले बालकों के लिये लघ्वी वृत्ति, मध्यम बुद्धिवालों के लिए मध्य वृत्ति, और कुशाग्रमति प्रौढ़ व्यक्तियों के लिये बृहती २५ वृत्ति की रचना की है । लघ्वी वृत्ति का परिमाण लगभग ६ सहस्र श्लोक है, मध्य का १२००० सहस्र श्लोक, और बृहती का १८ सहस्र २० व्याकरण के अन्य ग्रन्थ १ - है मशब्दानुशासन की स्वोपज्ञा लघ्वी वृत्ति ( ६००० श्लोक परिमाण) । २ - मध्य वृत्ति ( १२००० श्लोक परिमाण) । ३ - बृहती वृत्ति (१८००० श्लोक परिमाण) । ४- - हैमशब्दानुशासन पर बृहन्न्यास । १. मुनिराज सुशीलविजयजी का लेख 'श्री जैन सत्यप्रकाश, वर्ष ७, दीपो • त्सवी अंक, पृष्ठ ८४ । २. श्री जैन सत्यप्रकाश, वर्ष ७, दीपोत्सवी प्रक, पृष्ठ ६६ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 733 734 735 736 737 738 739 740 741 742 743 744 745 746 747 748 749 750 751 752 753 754 755 756 757 758 759 760 761 762 763 764 765 766 767 768 769 770