________________
सफल होना है तो...
ऊँचा लक्ष्य +
महान सोच
+
बेहतर कार्यशैली
सफलता
Jain Education International
० सही निशाने के लिए तीर एक ही काफ़ी है अगर सही जगह लगे तो । - ० एक बार गाय के पास जाकर उसे दुहते हुए देखिए | आप पाएँगे गाय हमें दूध देती नहीं है, बल्कि दूध बूँद-बूँद और धार - धार निकालना पड़ता है। आप इससे समझें कि सफलता घर बैठे नहीं
·
मिलती, वरन् उसके लिए हर दिन बेहतर मेहनत करनी पड़ती है ।
० अपने भविष्य को बनाने के लिए अपने वर्तमान को दांव पर अवश्य लगाइए, पर उतना ही जिससे वर्तमान दुखी न हो।
- जीवन में जब भी दुखों का सामना करना पड़े तो घबराइए मत; अपना नाम ही रख लीजिए : सुखीराम । और, जब-जब भी दुखों का सामना करना पड़े, उसे नियति की व्यवस्था मानकर खुद को पुनः सुखीराम बना लीजिए ।
For Personal & Private Use Only
49
www.jainelibrary.org