________________
@ जो इंसान मुक्त है, शांति और आनंद से भरपूर है, प्रेम
और ज्ञान से ओत-प्रोत है वही बुद्ध और सम्बुद्ध है। हमारे सबके हृदय में ऐसा बुद्ध-सम्बुद्ध पुरुष छिपा हुआ है। आप अपने से भीतर मिलिए और अपने बुद्ध
को जागृत कीजिए। @ यदि आप किसी को देखें कि वह बहुत समझ-बूझ रखता है, सबके प्रति प्रेम और मैत्रीपूर्ण है, अपने नेक कार्य में तत्पर है, सदा मुस्कुराता है और कमल की तरह सुन्दर लगता है, तो आप कह सकते है - आप देव पुरुष लग रहे हैं, जिनकी छाया सबके लिए मंगलकारी और कल्याणकारी है।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org