Book Title: Mulachar
Author(s): Manoharlal Shastri
Publisher: Anantkirti Digambar Jain Granthmala
View full book text
________________
४०२
मूलाचार
हसौ वर्षके वाद होती है और चंद्रमा आदि ज्योतिषियोंके तथा नव भवनवासियोंके व्यंतरोंके सव देवियोंके अंतर्मुहूर्तके वाद आहारकी इच्छा है ॥ ११४६ ॥ उक्कस्सेणुस्सासो पक्खेणहिएण होइ भवणाणं । मुहुत्तपुधत्तेण तहा जोइसणागाण भोमाणं ॥११४७॥
उत्कृष्टेन उच्छासः पक्षणाधिकेन भवति भवनानां । मुहूर्तपृथक्त्वेन तथा ज्योतिष्कनागभौमानां ॥११४७ ॥
अर्थ-भवनवासी असुरोंके उत्कृष्टतासे उच्छास कुछ अधिक पखवाड़ासे होता है, और ज्योतिषी नागकुमारभवनवासियोंके व्यंतरोंके पृथक्त्व (चारसे आठ) अंतर्मुहूर्तके वाद है शेष भवनवासियोंके पूर्ववत् है ॥ ११४७ ॥ सक्कीसाणा पढमं विदियं तु सणकुमारमाहिंदा। बंभालंतव तदियं सुक्कसहस्सारया चउत्थी दु॥११४८ पंचमि आणदपाणद छट्ठी आरणचुदा य पस्संति । णवगेवजा सत्तमि अणुदिस अणुत्तरा य लोगं तं ॥
शनशानाः प्रथमं द्वितीयं तु सनत्कुमारमाहेंद्राः । ब्रह्मलांतवा तृतीयं शुक्रसहस्रारकाः चतुर्थी तु ॥११४८॥ पंचमी आनतप्राणताः षष्ठी आरणाच्युताश्च पश्यति । नवग्रैवेयकाः सप्तमी अनुदिशा अनुत्तराश्च लोकांत॥११४९॥
अर्थ-सौधर्म ऐशानदेव अपने अवधिज्ञानसे पहले नरकतक देखते हैं, सनत्कुमारमाहेंद्रदेव दूसरे तक, ब्रह्मलांतव दो युगलोके तीसरे नरकतक, शुक्र सहस्रार युगलोंके देव चौथे नरकतक देखते हैं । आनत प्राणत देव पांचवें तक आरण अच्युत
Page Navigation
1 ... 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470