________________
मंत्र यंत्र और तंत्र
मुनि प्रार्थना सागर
विधि - जिसका नाम लेकर सात दिन तक १०८ बार जपें तो वह व्यक्ति वश में होय । ( 34 ) इच्छित व्यक्ति वश करने का मंत्र - ॐ हूं मम 'अमुकं' वशी कुरु कुरु स्वाहा । विधि - इस मंत्र को २१ बार स्मरण करने से इच्छित व्यक्ति वश में होता है।
( 35 ) घर वश में होय - ॐ हूँ स्वाहा ।
( 36 ) वशीकरण मन्त्र : ॐ नमो भगवति अम्बिके अम्बालिके यक्षी देवी र्यू यौं ब्लैं हस्क्लीं ब्लूं ह्रसौं र र र र दृष्टि प्रत्यक्षं मम (नाम) वश्यं कुरू कुरू स्वाहा । विधि : इस मंत्र से २१ बार मंत्र जप करने से इच्छित मनुष्य वश में होता है । कोष्ठक में इष्ट व्यक्ति का नाम लिखें।
विधि - मघा नक्षत्र में अपामार्ग की कील ४ अंगुल इस मंत्र से सप्त बार मंत्रित करके जिसके घर में गाड़ दी जाये वह वश में हो जाता है।
( 37 ) चिन्तामणि मंत्र - ॐ ह्रीं नमोऽर्हं ऐं श्रीं ह्रीं क्लीं स्वाहा ।
विधि- इस मंत्र की १०८ बार जाप करने से त्रिलोक वश में होता है।
( 38 ) जीवन भर वश में रहे मन्त्र - ॐ हं हां हिं हीं हुं हूं हैं हैं हों हौं हं हः क्षं क्षां क्षिं क्षीं क्षं क्षं क्ष क्ष क्ष क्ष क्ष क्ष : हंसः हम् ॥
मंत्र अधिकार
विधि-कांगनी (प्रियंगु), तगर, कूठ, चंदन, नागकेसर, काले धतुरे का पंचांग सममात्रा में लेकर गोली बनाकर छाया में सुखा लें । फिर गोली सात बार अभिमंत्रित कर खाद्य पदार्थों में मिला दें, फिर जिसे पिला दी जाये वह जीवन भर उसका दास बना रहता है। इसके अतिरिक्त जो प्राणी इस मंत्र का तीस हजार जाप करता है वह किसी भी स्त्री पुरूष को वशीभूत कर सकता है।
(39) वशीकरण मन्त्र ॐ नमो समोहिनी महाविद्ये जंभृय जंभृय स्थंभय स्थंभय मोहय मोहय आकर्षण आकर्षण अमुकी वश्य कुरू कुरू स्वाहा |
जिसको प्यार करना चाहे उसका नाम लेकर तीन हजार जाप करें तो वश
होय ।
( 40 ) वशीकरण मन्त्र ॐ नमो रुद्राय अगिधगि रंगि स्वाहा ।
विधि - सफेद सरसों को 60 बार मंत्रकर जिसके घर पर डालें वो वश होय । ( 41 ) - ॐ ह्रीँ श्री कुष्मांडनी देवी मम् सर्व शत्रु वश्य कुरू कुरू स्वाहा । विधि - इस मंत्र से मिट्टी या सरसों मंत्रित कर डाले तो वश हों ।
( 42 ) वशीकरण मन्त्र ॐ समोहिनी महाविद्ये जंभृय स्थंभय मोहय आकर्षय पात्रय महा समोहिनी ठः ठः ठः ।
विधि - इस मंत्र के स्मरण मात्र से वश होय ।
( 43 ) वशीकरण मन्त्र ॐ चामुण्डा भगवती शिव शक्ति रूपणी मम अमुक
150
विधि
—
-
—