Book Title: Mahavira Chitra Shataka
Author(s): Kamalkumar Shastri, Fulchand
Publisher: Bhikamsen Ratanlal Jain

View full book text
Previous | Next

Page 6
________________ मंगल स्तुति रचयित्री : विदुषीरत्न पूज्य आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी जिनने तीन लोक त्रैकालिक सकल वस्तु को देख लिया । लोकालोक प्रकाशी ज्ञानी युगपत सबको जान लिया || रागद्वेष जर मरण भयावह नहिं जिनका सस्पर्श करे । अक्षय सुख पथ के वे नेता, जग में मंगल सदा करे ॥ १ ॥ चन्द्र किरण चन्दन गंगाजल से भी शीतल वाणी । जन्म मरण भय रोग निवारण करने मे है कुशलानी ॥ सप्तभग युत स्याद्वाद मय, गंगा जगत पवित्र करे । सबकी पाप धूली को धोकर, जग मे मगल नित्य करे ॥२॥ विषय वासना रहित निरबर सकल परिग्रह त्याग दिया । सब जीवो को अभय दान दे निर्भय पद को प्राप्त किया । भव समुद्र में पतित जनो को सच्चे अवलम्वन दाता । वे गुरुवर मय हृदय विराजो सब जन को मंगल दाता ||३|| अनंत भव के अगणित दुःख से जो जन का उद्धार करे । इन्द्रिय सुख देकर, शिव सुख मे ले जाकर जो शीघ्र धरे ॥ धर्म वही है तीन रत्नमय त्रिभुवन की सम्पति देवे । उसके आश्रय से सब जन को भव भव से मगल होवे ||४॥ श्री गुरु का उपदेश श्रवण कर नित्य हृदय मे धारे हम । क्रोध मान मायादिक तज कर विद्या का फल पावे हम ॥ सबसे मैत्री, दया, क्षमा हो सबसे वत्सल भाव रहे । सम्यक् 'ज्ञानमती' प्रगटित हो सकल अमगल दूर रहे ||५|| + A

Loading...

Page Navigation
1 ... 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 ... 321