Book Title: Madan Parajay
Author(s): Nagdev, Lalbahaddur Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 8
________________ I प्रथम परिच्छेद [ ७ व्यवहार कदापि नहीं करना चाहिए ।" साथ ही वह इस बात से भी परिचित है कि- " यद्यपि राजा समस्त देवों का प्रतिनिधि है फिर भी उसमें और देवमें एक अन्तर है। और वह यह है कि राजा के पाससे अच्छा-बुरा परिणाम तत्काल ही मिल जाता है, जब कि देवके पाससे वह जन्मान्तर में प्राप्त होता है ।" फिर स्वामित्, क्या जिनराजकी आपको बिलकुल स्मृति नहीं है ? राजन्, बहुत वर्ष पहले यह जिनराज हमारे इसी भव-नगर में रहता और दुर्गति- वेश्या के यहाँ पड़ा रहता था। चोरी करनेकी रोजकी प्रादत थी । फलतः यह कोतवाल के द्वारा पकड़ा जाता, पीटा जाता और यहाँ तक कि दी जाती । एक दिन काललब्धि से यह दुर्गति वेश्यासे विरक्त होकर अपने श्रुत मन्दिर में घुसा । वहाँ इसे त्रिभुवनके सारभूत अमूल्य तीन रत्न हाथ लगे। इन रत्नों ने इसे इतना आकर्षित किया कि इनके आकर्षणसे यह घर, स्त्री, बाल-बच्चे - सबको भूल गया और तुरन्त उपशम-श्रश्व पर सवार होकर चारित्र-पुर चला गया । विषय और इन्द्रिय योधाओंने इसे वश भर रोका, परन्तु वे रोकने में समर्थ न हो सके । देव, इतना ही नहीं, जब चारित्र-पुरके पाँच महाव्रतभटों ने देखा कि जिनराज अमूल्य रत्नत्रयीका स्वामी है और यह राज्य संचालनके सुयोग्य है तो उसे तपोराज्य दे दिया । स्वामिन् इस प्रकार यह जिनराज गुणस्थानरूपी सीढ़ियोंसे सुशोभित और दुर्ग-जैसे दुर्गम चारित्र-पुर में सुखपूर्वक राज्य कर रहा है । महाराज, इसके सम्बन्धका एक नया समाचार और सुना है कि अचिर भविष्य में जिनराजका मोक्षपुर में विवाह होगा। इसलिए समस्त जनपदों में उत्सव समारोह मनाया जा रहा है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 195