Book Title: Kusumvati Sadhvi Abhinandan Granth
Author(s): Divyaprabhashreeji
Publisher: Kusumvati Abhinandan Granth Prakashan Samiti Udaipur

View full book text
Previous | Next

Page 615
________________ सार से अनुमानित किया जा सकता है। मेरुपर्वत से पूर्व में, महाविदेह क्ष ेत्र के अन्तर्गत 'सुकच्छ - विजय' नामक एक देश है। इसका राजा था'अनुसुन्दर' चक्रवर्ती । इसकी राजधानी थी - 'क्षेम पुर' । वृद्धावस्था के अन्तिम समय, वह अपना देश देखने की इच्छा से भ्रमण पर निकलता है । और किसी दिन 'शंखपुर' नगर के बाहर बने 'चित्तरम' नामक उद्यान के पास से गुजरता है । इस समय, चित्तरम उद्यान में बने 'मनोनन्दन' नामक चैत्य भवन में समन्तभद्राचार्य ठहरे हुए थे । प्रवर्तिनी - साध्वी 'महाभद्रा' उनके सामने बैठा थीं । 'सुललिता' नाम की राजकुमारी और 'पुण्डरीक' नाम का राजकुमार भी, इस सन्त-सभा में बैठे थे । अचानक ही रथों की गड़गड़ाहट और सेना का कोलाहल सुनकर सभी का ध्यान शोर की ओर आकृष्ट हो जाता है । उत्सुकता और जिज्ञासावश राजकुमारी, महाभद्रा से पूछती है - 'भगवती ! यह कैसा कोलाहल है ?" महाभद्रा ने आचार्यश्री की ओर देखकर कहा - 'मुझे नहीं मालूम ।' किंतु, आचार्यश्री ने इस अवसर को राजकुमार और राजकुमारी को प्रबोध देने के लिए उपयुक्त समझते हुए, महाभद्रा से कहा- 'अरे महाभद्रे ! तुम्हें नहीं मालूम है कि हम सब इस समय 'मनुजगति' नामक प्रदेश के महाविदेह बाजार में बैठे हैं । आज एक चोर, चोरी के माल सहित पकड़ लिया गया है । जिसे 'कर्म - परिणाम' महाराज ने अपनी प्रधान महारानी 'कालपरिणति' से परामर्श करके उसे मृत्युदण्ड की सजा सुनाई है । 'दुष्टाशय' आदि दण्डपाकि उसे पीटते हुए वध-स्थल की ओर ले जा रहे हैं । आचार्यश्री की बात सुनकर, सुललिता आश्चर्य में पड़ जाती है । और पुनः महाभद्रा से पूछती है - 'भगवती ! हम लोग तो शंखपुर के 'चित्तरम' उद्यान में बैठे हैं । यह 'मनुजगति' नगर १ उपमितिभव प्रपंच कथा --- पीठबन्ध - श्लोक ६३ २ उपमितिभव प्रपंच कथा पृष्ठ- १३६ Jain Education International का 'महाविदेह - बाजार' कैसे हो भया ? यहाँ के महाराज 'श्रीगर्भ' हैं न कि कर्मपरिणाम ।' आचार्य श्री क्या कह रहे हैं यह सब ?' आचार्यश्री ने उत्तर दिया- 'धर्मशीले सुललिते ! तुम 'अगृहीत संकेता' हो । मेरी बात का अर्थ तुम नहीं समझ पायीं ।' सुललिता सोचती है- आचार्यश्री ने तो मेरा नाम भी बदल दिया । तभी, आचार्यश्री के कथन का आशय समझकर महाभद्रा निवेदन करती हैभगवन् । यह चोर, मृत्युदण्ड से मुक्त हो सकता है क्या ?' आचार्यश्री ने उत्तर दिया- 'जब उसे तेरे दर्शन होंगे, और वह हमारे समक्ष उपस्थित होगा, उसकी मुक्ति हो जायेगी ।' महाभद्र ने पूछा - 'तो क्या मैं उसके सम्मुख जाऊँ ?' आचार्यश्री ने कहा - 'जाओ। इसमें दुविधा कहाँ है ?" महाभद्रा उद्यान से निकलकर बाहर राजपथ पर आई और अनुसुन्दर चक्रवर्ती के निकट आने पर उससे बोली- 'भद्र ! सदागम की शरण स्वीकार करो ।' साध्वी के दर्शन से अनुसुन्दर को 'स्वगोचर' (जाति / पूर्वजन्म - स्मरण) ज्ञान हो जाता है | 1 उसने आचार्यश्री द्वारा कही गई बात उनसे सुनी, और उनके साथ, आचार्यश्री के समक्ष आकर उपस्थित हो जाता है । वह आचार्यश्री को देखकर, सुख के अतिरेक से भर उठता है । 2 और अतिप्रसन्नता में मूच्छित होकर वहीं गिर पड़ता है । आचार्यश्री द्वारा प्रबोध देने पर वह सचेत होता है । राजकुमारी सुललिता, उससे चोरी के विषय में पूछती है । आचार्यश्री भी उसे अपना सारा वृत्तान्त सुनाने का आदेश देते हैं, तब अनुसुन्दर ने साध्वी के दर्शन से उत्पन्न पूर्वजन्म - स्मरण का सहारा लेकर अपनी भवप्रपञ्चकथा, तमाम उपमाओं के साथ सुनानी आरम्भ कर दी । ३ अनुसुन्दर की कथा सुनते-सुनते राजकुमार पुण्डरीक प्रतिबुद्ध हो जाता है । किन्तु, राजकुमारी ३ वही - पीठवन्ध, श्लोक ६६ कुसुम अभिनन्दन ग्रन्थ : परिशिष्ट साध्वीरत्न कुसुमवती अभिनन्दन ग्रन्थ For Private & Personal Lise Only, ५५७ www.jainenibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 613 614 615 616 617 618 619 620 621 622 623 624 625 626 627 628 629 630 631 632 633 634 635 636 637 638 639 640 641 642 643 644 645 646 647 648 649 650 651 652 653 654 655 656 657 658 659 660 661 662 663 664