Book Title: Jinsutra
Author(s): Chandraprabh
Publisher: Jain Shwe Nakoda Parshwanath Tirth

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ जीव जन्म, जरा (बुढ़ापा) और मरण से होने वाले दुःख को जानता है, उसका विचार भी करता है, किन्तु विषयों से विरक्त नहीं हो पाता । अहो ! माया की गाँठ कितनी सुदृढ़ होती है । १७. जम्मं दुक्खं जरा दुक्खं, रोगा य मरणाणि य । अहो दुक्खो हु संसारो, जत्थ कीसन्ति जंतवो ॥ ६ ॥ जन्म दुःख है, जरा दुःख है, रोग और मृत्यु दुःख है । अहो ! संसार दुःख ही है, जिसमें जीव क्लेश पा रहे हैं । ३. मिथ्यात्वसूत्र १८. हा ! जह मोहियमइणा, सुग्गइमग्गं अजाणमाणेणं । भीमे भवकंतारे, सुचिरं भमियं भयकरम्मि ॥१॥ हा ! खेद है कि सुगति का मार्ग न जानने के कारण मैं मूढमति भयानक तथा घोर भव-वन में चिरकाल तक भ्रमण करता रहा । १९. मिच्छत्तं वेदंतो जीवो, विवरीयदंसणो होइ । णय धम्मं रोचेदि हु, महुरं पि रसं जहा जरिदो ॥ २ ॥ 1 जो जीव मिथ्यात्व से ग्रस्त होता है उसकी दृष्टि विपरीत हो जाती है । उसे धर्म भी रुचिकर नहीं लगता, जैसे ज्वरग्रस्त मनुष्य को मीठा रस भी अच्छा नहीं लगता । २०. मिच्छत्तपरिणदप्पा, तिव्वकसाएण सुट्ठ आविट्ठो । जीवं देहं एक्कं मण्णंतो होदि बहिरप्पा ॥ ३ ॥ मिथ्यात्वग्रस्त जीव तीव्र कषाय से आविष्ट होकर जीव और शरीर को एक मानता है । वह बहिरात्मा है । २१. जो जहवायं न कुण, मिच्छादिट्ठी तओ हु को अन्ना । वड्डड् य मिच्छत्तं परस्स संकं जणेमाणो ॥४॥ जो तत्त्व- विचार के अनुसार नहीं चलता, उससे बड़ा मिथ्यादृष्टि दूसरा कौन हो सकता है ? वह दूसरों को शंकाशील बनाकर अपने मिथ्यात्व को बढ़ाता रहता है । जिनसूत्र / १२

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82