Book Title: Jinsutra
Author(s): Chandraprabh
Publisher: Jain Shwe Nakoda Parshwanath Tirth

View full book text
Previous | Next

Page 24
________________ आत्मा ही अपना मित्र है और दुष्प्रवृत्ति में स्थित आत्मा ही अपना शत्रु है । ७९. एगप्पा अजिए सत्तू, कसाया इंदियाणि य । ते जिणित्तु जहानायं, विहरामि अहं मुणी ! ॥ ३ ८१. अविजित एक अपनी आत्मा ही शत्रु है । अविजित कषाय और इन्द्रियाँ शत्रु हैं । मुने ! मैं उन्हें जीतकर यथान्याय विचरण करता हूँ । ८०. जो सहस्सं सहस्साणं, संगामे दुज्जए जिणे । एगं जिणेज्ज अप्पाणं, एस से परमो जओ ॥४ ॥ जो दुर्जेय संग्राम में हजारों-हजार योद्धाओं को जीतता है, उसकी अपेक्षा जो एक अपने को जीतता है, उसकी विजय परमविजय है । अप्पा चेव दमेयव्वो, अप्पा हु खलु दुद्दमो। अप्पा दंतो सही होइ, अस्सि लोए परत्थ य ॥६ ॥ स्वयं पर ही विजय प्राप्त करना चाहिए। अपने पर विजय प्राप्त करना ही कठिन है । आत्म-विजेता ही इस लोक और परलोक में सुखी होता है । I ८२. वरं मे अप्पा दंतो, संजमेण तवेण य । माऽहं परेहिं दम्मंतो, बंधणेहिं वहेहि य ॥७ ॥ उचित यही है कि मैं स्वयं ही संयम और तप के द्वारा अपने पर विजय प्राप्त करूँ । बन्धन और वध के द्वारा दूसरों से मैं दमित- प्रताड़ित किया जाऊँ, यह उचित नहीं है । ८३. एगओ विरईं कुज्जा, एगओ य पवत्तणं । असंजमे नियतिं च, संजमे य पवत्तणं ॥८ ॥ -- एक ओर से निवृत्ति और दूसरी ओर से प्रवृत्ति करनी चाहिए - असंयम से निवृत्ति और संयम में प्रवृत्ति । ८४. रागे दोसे य दो पावे, पावकम्म पवतणे । जे भिक्खू भई निच्चं, से न अच्छइ मंडले ॥ ९ ॥ राग और द्वेष—ये दो पाप पापकर्म के प्रवर्तक हैं। जो सदा इनका निरोध करता संयमसूत्र / २३

Loading...

Page Navigation
1 ... 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82