Book Title: Jain Vidya 07 Author(s): Pravinchandra Jain & Others Publisher: Jain Vidya Samsthan View full book textPage 4
________________ महावीर पुरस्कार दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी द्वारा संचालित जनविद्या संस्थान, श्रीमहावीरजी के सन् 1986 के रु. 5001/- के महावीर पुरस्कार के लिए प्राप्त रचनाओं में पुरस्करणीय रचना न होने के कारण वर्ष 1986 का पुरस्कार निरस्त कर दिया गया है। वर्ष 1987 के महावीर पुरस्कार के लिए 1984 व इसके बाद की प्रकाशित अप्रकाशित हिन्दी अथवा अंग्रेजी में लिखित जैन धर्म, दर्शन, इतिहास और संस्कृति सम्बन्धी किसी विषय पर कम से कम 300 पृष्ठों की रचना 31 जनवरी, 1988 तक आमन्त्रित है । अप्रकाशित रचनामों की प्रतियां स्पष्ट टंकण की हुई अथवा स्पष्ट व सुवाच्य हस्तलिखित होनी चाहिये । ... नियमावली तथा आवेदनपत्र का प्रारूप प्राप्त करने के लिए दो रुपये का पोस्टल पॉर्डर निम्न पते पर भिजवाइये । संयोजक जनविद्या संस्थान महावीर भवन, सवाई मानसिंह हाइवे, जयपुर (राज.)-302 003Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 ... 116