Book Title: Jain Siddhanta Bol Sangraha Part 03
Author(s): Bhairodan Sethiya
Publisher: Jain Parmarthik Sanstha Bikaner

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ श्री सेठिया जैन पारमार्थिक संस्था, बीकानेर की संक्षिप्त वार्षिक रिपोर्ट (ता. १ जनवरी सन् १६४० से ३१ दिसम्बर तक) बालपाठशाला विभाग इस विभाग में विद्यार्थियों के पठन पाठन का प्रबन्ध है और हिन्दी, धर्म, अग्रेजी गणित, इतिहास, भूगोल और स्वास्थ्य आदि की शिक्षा दी जाती है। कक्षाएं इस प्रकार हैं (१) जूनियर (ए) (३) सीनियर (१) प्राइमरी (२) जूनियर (बी) (४) इन्फैन्ट (६) अपर प्राइमरो इस वर्ष रतलाम बोर्ड की 'साधारणा' परीक्षा में नीचे लिखे विद्यार्थी बैठे और उत्तीर्ण हुए (१) भंवरलाल मरण (३) चांदमल डागा (1) मेघराज टठारा (२) मूलचन्द बोथरा (४) तिलोकचन्द सुराणा (६) माणकचन्द सुराणा इस वर्ष बालपाठशाला में छात्रों की संख्या २०० रही । सालाना उपस्थिति ६६ प्रति शत रही। परीक्षा परिणाम ५४ प्रति शत रहा। विद्यालय विभाग इस विभाग में धर्म, हिन्दी. संस्कृत, प्राकृत, अंगेजी आदि की उच्च शिक्षा दी जाती है। इस वर्ष हिन्दी में पंजाब युनिवर्सिटी की परीक्षाओं में नीचे लिखे अनुसार विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हिन्दी प्रभाकर (१) भीखमचन्द्र सुराणा (३) गोपालदत्त शर्मा (५) रामेश्वरप्रसाद गुप्त (२) राजकुमार जैन (४) ऊधोदास शर्मा (६) भव नीदत्त शर्मा (७) कानदान शर्मा दिन्दी भूषण (१) कबीरचन्द बैद (२) भरतचन्द गोस्वामी

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 ... 490