________________
हिन्दो रन ... (1) मोतीचन्द राजानी (२) राधारमन शर्मा -
(२) दीनदयाल शर्मा (४) रूपनारायण माथुर इस वर्ष न्यायतीर्थ की कक्षा प्रारम्भ की गई. क्योंकि श्रीरत्नकुमार,श्रीमदनकुमार तथा श्रीकन्हैयालाल दक जो हाल ही में अध्ययन और अध्यापन दोनों कार्यो के लिए संस्था में प्रविष्ट हुए थे, वे इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते थे। न्यायतीर्थ की परीक्षा जनवरी सन् १९४१ में होगी।
इस वर्ष विद्यालय विभाग की ओर से पंडितों ने जाकर ३ सन्त मुनिराजों को एवं १०महासतियांजी को संस्कृत,प्राकृत, हिन्दी सूत्र एवं स्तोत्र आदि का अध्ययन कराया।
सेठिया नाइटकालेज इस वर्ष कालेज विभाग के अन्तर्गत श्रीमान पूनमचन्दजी खींवसरा ब्यावर द्वारा आविष्कृत एल. पी. जैन की संकेतलिपि (हिन्दी शार्ट हैन्ड) की कक्षाओं की प्रायोजना की गई। इस नई आयोजना का इतना जबर्दस्त स्वागत हुआ कि थोड़े ही समय में बहुत से शिक्षार्थी इस कक्षा में भरती होगए। यह कक्षा अन्की प्रगति कर रही है।
आजकल जर्नालिज्म के युग में शार्टहैन्ड की कला का बड़ा महत्व है । इसी महत्व और समय की मांग का अनुभव करके संस्था ने यह कार्य प्रारम्भ किया है । इस कला के अध्यापन के लिए संस्था ने खींवसराजी के मुशिष्य पं. घेवरचन्दजी बांठिया वीरपुत्र' सिद्धान्तशास्त्री न्याय व्याकरण तीर्थ को जो कि हिन्दी शार्ट हैन्ड के अच्छे ज्ञाता और सुयोग्य हैं, नियुक्त किया है।
___ कालेज से प्रागरा पंजाब और राजपूताना बोर्ड की मैट्रिक एफ, ए. और बी. ए. परीक्षाएँ दिलवाई जाती हैं । इस वर्ष निम्न लिखित परीक्षाओं में विद्यार्थी उत्तीर्ण हुएबी. ए. आगरा ५ । एफ. ए. २ । मैट्रिक पंजाव ८ । मैट्रिक गजपूताना १ ।
इस वर्ष संस्था की ओर से पं० रोशनलालजी चपलोत बी. ए. न्याय काव्यसिद्धान्त तीर्थ LL.B. का अध्ययन करने के लिए इन्दौर भेजे गए ।
कन्या पाठशाला इस पाठशाला में कन्यागों को हिंदी गणित धार्मिक आदि विषयों की शिक्षा दी जाती है तथा सिलाई और कशीदे का काम भी सिखाया जाता है। इस वर्ष रतलाम बोर्ड की साधारण परीक्षा में ४ कन्याएँ सम्मिलित हुई और चारों ही उत्तीर्णहुई।
इस साल श्रीमती फूलीबाई नई अध्यापिका की नियुक्ति हुई। कन्याओं की संख्या ७० रही। उपस्थिति ६४ प्रतिशत रही। परीक्षा परिणाम ६३ प्रतिशत रहा ।