Book Title: Jain Shila Lekh Sangraha Part 2
Author(s): Vijaymurti M A Shastracharya
Publisher: Manikchand Digambar Jain Granthamala Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 418
________________ पुरलेका लेख कुरुळिय तम्म गौडिकेयं कलियर-मल्लि-शेट्टि मारं कोण्डु अरसर सन्निधियलु पाळचन्द्र-देवर्गे धारा-पूर्वकं माडि विट्टरु ॥ ___ मत्त सिरियम-सेट्टियुमातन मकलु'""आतन गौडि केय ननियरस-देव हळवुरदल बाळचन्द्र-देवगर्गे धारा-पूर्वक माडि कोहरु ।। अन्तुभय-ग्रामद"...."साम्य सुन सहित सर्व-वाधा-परिहार ........... (भागेकी ५ पक्तियोमे सीमाओकी चर्चा तथा हमेशाके मन्तिम श्लोक हैं) [जिनशासनकी प्रशंसा । जिस समय त्रिभुवन-मल्ल-देवका राज्य प्रवर्धमान था; आगेके श्लोकका प्रकरणसे कोई सम्बन्ध नहीं है, सिवाय इसके कि विक्रमांकने, जो कि त्रिभुवन-मल्ल है, बहुत भय उत्पन्न किया। तत्पादपद्मोपजीवी एरेयग होयसळका दामाद हेम्माडि-अरस था। उसकी प्रशंसा। होयसल राजाओंके वंशकी प्रशंसा । विनयादित्यसे लेकर नरसिंह तकके राजामोंकी परम्परा। मूलसंघके मेष-पापाण-गच्छके क्राणूर-गणका एक जैनमन्दिर राजा हेम्मने बनवाया। जिस समय प्रताप-होय्सल-नारसिह देव दोरसमुद्रमे राज्य कर रहा था-उसका प्रधान मंत्री (प्रशसासहित ) तिप्पण भूपति और उसका छोटा भाई नाग-चमूपति था, जिसकी पत्नी चामल-देवी थी। उसने .. .. का दान किया। पश्चात् इक्ष्वाकुवंशका अवतार दिया है । इस भागकी १७० पक्तियोंमें पूर्वके शिलालेख न० २७७ और २६७ के भाग ज्यो-के-त्यो मिलते हैं । न० २७७ "सले वृषभतीर्थ-काल" से लेकर “परावृत-गनवाडितोम्भत्तरसासिरं" तक १०१ पंक्तियाँ, और "अन्तु शत-जीवियेम्बुदा-शव्दमं केल्दु" से लेकर "मे-शैलोपमानम्" तक ५ पक्तियाँ। नं० २६७ "कर "अरिद गङ्गानि भय-" से लेकर "रकस गङ्गम्" तक ११ पक्तियाँ । नं० २७७ "अवयवदिन्दे' से लेकर राज विद्याधरेन्द्रम्" तक ८ पक्तियाँ। नं० २६७ "इन्तेनिसि नेगल्द" से लेकर "अनन्तवीर्यसिद्धान्तकरम्" तक ४५ पंक्तियाँ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455