Book Title: Jain Bal Shiksha Part 2
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 22
________________ तीर्थंकर भारत वर्ष में जैन का उपदेश देने वाले चौबीस तीर्थंकर हो चुके हैं। 'तीर्थ का अर्थ 'धार्मिक संघ' है। साधु, साध्वी, श्रावक ( गृहस्थ धर्म का पालन करने वाले पुरुष) और श्राविका ( गृहस्थ धर्म का पालन करने वाली स्त्री ) को संघ कहते हैं। इस प्रकार चार संघ की स्थापना करने के कारण, वीतराग देव अरहन्त, भगवान तीर्थंकर कहलाते हैं । तीर्थंकर, यानी तीर्थ की स्थापना करने वाले। संसार में जब - जब धर्म का नाश होता है, और अधर्म बढ़ने लगता है, तब - तब तीर्थंकर महापुरुप जन्म लेते हैं, और भोग - विलास में फंसे हुए जगत को धर्म का मार्ग बताते हैं। तीर्थकर ईश्वर के अवतार नहीं होते। परन्तु जो आत्मा राग और द्वेष का नाश कर, केवल ज्ञान (पूर्णज्ञान ) प्राप्त कर लेते हैं और धर्म - तीर्थ की स्थापना करते हैं, वे तीर्थंकर बन जाते हैं। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54