Book Title: Jain Bal Shiksha Part 2
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 30
________________ दिया । सचमुच में वह साँप तो भगवान् की परीक्षा लेने नहीं था, देवता था । वह आया था । जब भगवान् डरे नहीं तो उसने प्रगट होकर कहा- "तुम सचमुच में उनका नाम महावीर पड़ महावीर हो ।" इस तरह गया । जब वे तीस साल के हुए, को बाँट दिया और एक दिन छोड़कर मुनि बन गए । तप किया । तब वे तीर्थंकर एवं समदर्शी बन गए । तो उन्होंने अपना धन गरीबों अपना राजपाट और परिवार उन्होंने साढ़े बारह वर्ष तक घोर भगवान् हो गए । वे सर्वज्ञ तब उन्होंने तीस साल दिया । उन्होंने कहा— तमाम समझो और किसी को मत हो । तो दूसरों को भी सुख पापी से नहीं ।" Jain Education International तक जगह जगह उपदेश प्राणियों को अपने-- जैसा सताओ । तुम सुख चाहते दो। तुम पाप से घृणा करो. उन्होंने अहिंसा का खूब प्रचार किया हजारोंलाखों स्त्री और पुरुष जैन धर्मं को मानने लगे । उन्होंने कोई नया धर्म नहीं चलाया । वे तो चौबीसवें तीर्थंकर थे । उनसे पहले ऋषभदेव, पार्श्वनाथ आदि तेईस तीर्थंकर और हो चुके थे । जब अधर्म अधिक [ २५ 1 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54