________________
बताइए
अच्छा कौन ? बुरा कौन ? अन्धा कौन ? बहरा कौन ? वीर कौन ? कायर कौन ? चोर कौन ? साहूकार कौन? बलवान कौन ? निर्बल कौन ? रोगी कौन ? नीरोग कौन ?
सबसे गुण लेने वाला। दूसरों के दोष देखने वाला। दुःखी को देखकर भी दया न करने वाला। हित की बात न सुनने वाला। धर्म पर दृढ़ रहने वाला। धर्म से डिगने वाला। अनीति से कमाई करने वाला । नीति से कमाई करने वाला। अपने पर भरोसा करने वाला। दूसरों के भरोसे रहने वाला । भूख से ज्यादा खाने वाला। भूख से कम खाने वाला।
( २० )
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
- www.jainelibrary.org