________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
३५६
चिकित्सा-चन्द्रोदय । (६६) आमलेके बीजोंका कल्क बनाकर; यानी उन्हें जलके साथ सिलपर पीसकर, जलमें मिला दो। ऊपरसे शहद और मिश्री मिला लो । इस जलके पीनेसे ३ दिनमें श्वेत प्रदर नष्ट हो जाता है। - (६७) त्रिफला, देवदारु, बच, अडूसा, खीलें, दूध, पृश्निपर्णी
और लजवन्ती-इनका काढ़ा बनाकर, शीतल करके, फिर शहद मिलाकर पीनेसे सब तरहके प्रदर-रोग आराम हो जाते हैं।
. (६८) खंज पक्षीकी आँखोंको सिलपर पीसकर, ललाटपर लेप करनेसे प्रदर-रोग अवश्य चला जाता है। इस चीज़में यह अद्भुत सामर्थ्य है।
(६६) बथुएकी जड़को दूध या पानीमें पकाकर, ३ दिन तक, पीनेसे प्रदर रोग चला जाता है। - (७०) कमलकी जड़को दूध या पानीमें पकाकर, ३ दिन पीनेसे प्रदर-रोग शान्त हो जाता है।
(७१) नीलकमल, भसींडा ( कमल-कन्द ), लाल शालिचाँवल, अजवायन, गेरू और जवासा--इन सबको बराबर-बराबर लेकर, पीस-छानकर, शहदमें मिलाकर पीनेसे प्रदर-रोग नष्ट हो जाता है।
(७२) खिरेंटीकी जड़को दूधमें पीसकर, शहदमें मिलाकर पीनेसे प्रदर-रोग नाश हो जाता है।
(७३) कुशाकी जड़ और खिरेंटीकी जड़को चाँवलोंके जलमें पीसकर पीनेसे रक्त प्रदर नाश हो जाता है। - (७४) चूहेकी विष्ठाको जलाकर दूध या पानीके साथ पीनेसे रक्तप्रदर नष्ट हो जाता है।
(७५) तृणपंचमूलके काढ़ेमें मिश्री मिलाकर पीनेसे प्रदर-रोग नाश हो जाता है।
For Private and Personal Use Only