________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
wwwwwwwwwwwwwww
AASPAAAAAAE
:
लोमनाशक नुसखे ।
(बाल उड़ानेके उपाय ) (१) बालोंको उखाड़कर, उस जगह थूहरका दूध लगा देनेसे बाल नहीं आते।
(२) कलीका चूना, मुर्गेकी बीट, संखला (शृङ्खला ), धतूरेका रस और घोड़ेका पेशाब-इन सबको मिलाकर, बालोंकी जगह लेप करनेसे बाल उड़ जाते हैं।
(३) कपूर, भिलावे, शंखका चूर्ण, सज्जीखार, अजवायन और अजमोद-इन सबको तेलमें पकाकर “हरताल" पीसकर मिला दो। इस तेलके लगानेसे क्षण-भरमें ही बाल गिर जाते हैं।
(४) शंखकी राख करके, उसे केलेके डंठलके रसमें मिला दो। पीछे पीसकर बराबरकी हरताल मिला दो। इस दवाके लेपसे गुदा आदिके रोम या बाल नष्ट हो जाते हैं।
(५) रक्ताञ्जनाकी पुच्छके चूर्णमें सरसोंका तेल मिलाकर सात दिन रख दो। फिर इसका लेप करो। इस तेलसे बालोंका नाश हो जाता है, इसमें शक नहीं।
(६) कसूमके तेलकी मालिश करनेसे ही बाल उड़ जाते हैं।
(७) अमलताशकी जड़ ४ तोले, शंखका चूर्ण २ तोले, हरताल २ तोले और गधेका पेशाब ६४ तोले,-इनके साथ कड़वा तेल पकाकर रख लो। इस तेलका लेप करनेसे बाल उड़ जाते और फिर नये पैदा नहीं होते । इसे “आरग्वधादि तैल" कहते हैं।
For Private and Personal Use Only