Book Title: Chanakya Sutrani Author(s): Ramavatar Vidyabhaskar Publisher: Swadhyaya Mandal Pardi View full book textPage 9
________________ चाणक्यसूत्राणि शहरी लोग ही इनके नेता होते हैं । इनका परिणाम यह हुआ है कि ग्रामोंसे प्राप्त करोंले नगर पाले और बढाये जाते हैं । नगरवालोंके प्रभुतालोभका ही परिणाम आजके द्विखंडित भारतको भोगना पड रहा है । आर्य चाण क्यको नीतिको जो सर्वमान्यता मिली है वह समाजकी राजशक्तिको प्रभुतालोमी हाथमें न रहने देनेकी शिक्षा प्रचलित करना चाहने से ही मिली है | चाणक्य प्रभुतालोभियोंका प्रबल शत्रु था । इसी कारण उसने पर्वतकको नष्ट किया और चन्द्रगुप्त को राज्याधिकार सौंपा। राजशक्तिका नगरहितैषी न होकर समाजहितैषी होना अनिवार्य रूपले आवश्यक है । राजशक्तिके समाजहितैषी होनेपर ही समाजकी शान्तिकी सुरक्षितताका आश्वासन मिल सकता है । यदि राजशक्ति समाजहितका ध्यान न रखकर प्रजाके धनका नगरसंवर्धन में अपव्यय करती है तो वह समाजके सिरपर चढ बैठा हुआ एक अपसारणीय बोझ बन जाती है । इस प्रकारकी नगरपक्षपातिनी राजशक्ति समाजकी शान्तिको सुरक्षित नहीं रख सकती सब मानते हैं कि राज• शक्तिको समाजसेविका बनकर रहना चाहिये। जो राजशक्ति समाज तथा उसकी धनशक्तिको अपनी मिथ्या प्रतिष्ठा और बाह्याडंबर ( दिखावा ) पूरा करनेके काम में लाने लगती है, उसका सर्वभक्षी पेट सुरसाके पेटके समान बढ़ता चला जाता है । वह भस्मक रोगी के समान राष्ट्रके समस्त खाद्यांशको स्वयं खाकर राष्ट्रको भूखा, नंगा, निर्बल बनाये रखती है । इस रूप में वह समाजकी शत्रु होती है । समाजको बाह्य तथा आभ्यन्तरिक दोनों प्रकार के शत्रुओंसे सुरक्षित रखना राजशक्तिका महान् उत्तरदायित्व है । जो राजशक्ति राष्ट्रको दोनों प्रकारके शत्रुओंसे सुरक्षित रखनेका उत्तरदायित्व पूरा नहीं करती, वह निश्चय ही राजशक्ति बने रहने योग्य नहीं है । ऐसी कर्तव्यहीन राजशक्तिके सिर पर आत्मसुधारका कर्तव्य लाद देना चाहिये । परन्तु ऐसा करना समाजके अतिरिक्त अन्य किसीका भी कर्तव्य नहीं है। राजशक्ति पर आत्मसुधारका कर्तव्य लादना जटिल कर्तव्य है ।Page Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 691