________________
२०००
भगवती सूत्र-श. १२ उ. ४ परमाणु और स्कन्ध के विभाग
कूल गुणों के अनुसार जो नाम रखा जाता है, उसे गोत्र कहते हैं । मात नरकों के नाम क्रमशः इस प्रकार है-धम्मा, वंसा, सीला, अंजना, रिट्टा, मघा और माधवई । इन सातों के गोत्र इस प्रकार हैं-रत्नप्रभा. शर्कराप्रभा, बालुकाप्रभा, पंकप्रभा, धूमप्रभा, तमःप्रमा और तमस्तमःप्रभा, (महातमःप्रभा) इनका विस्तृत वर्णन जीवाभिगम सूत्र की तीसरी प्रतिपत्ति में है।
॥ बारहवें शतक का तीसरा उद्देशक सम्पूर्ण ।।
शतक १२ उद्देशक४
परमाणु और स्कन्ध के विभाग १ प्रश्न-रायगिहे जाव एवं वयासी-दो भंते ! परमाणुपोग्गला एगयओ साहणंति, एगयओ साहण्णित्ता किं भवई ?
१ उत्तर-गोयमा ! दुप्पएसिए खंधे भवइ, से भिजमाणे दुहा कजइ, एगयओ परमाणुपोग्गले, एगयओ परमाणुपोग्गले भवइ ।
२ प्रश्न-तिण्णि भंते ! परमाणुपोग्गला एगयओ साहण्णंति, साहणित्ता किं भवइ ?
२ उत्तर-गोयमा ! तिपएसिए खंधे भवइ । से भिजमाणे दुहा वि तिहा वि कजइ, दुहा कज्जमाणे एगयओ परमाणुपोग्गले, एगयओ दुपएसिए खंधे भवइ, तिहा कजमाणे तिण्णि परमाणु. पोग्गला भवंति ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org