Book Title: Apbhramsa Bharti 1992 02
Author(s): Kamalchand Sogani, Gyanchandra Khinduka, Chhotelal Sharma
Publisher: Apbhramsa Sahitya Academy
View full book text
________________
अपभ्रंश-भारती-2
11. दोहा
मात्रा 13,11; 13,11 अन्त ग ल । उदाहरण - (1) जाणमि वणि गुणगणसहिउ परजुवईहिं विरत्तु ।
पर महु अबुले हियवडउ उ चितेइ परत्तु ॥ - सुदसणचरिउ 8.6.1-2 - मैं जानती हूँ कि वह वणिग्वर बड़ा गुणवान है और पराई युवतियों से विरक्त है ।
किन्तु हे माता । मेरा हृदय और कहीं लगता ही नहीं । (2) देउल देव वि सत्थु गुरु, तित्यु वि वेउ वि कब्बु । __बच्छु जु दीसै कुसुमियउ, इंधणु होसइ सब्बु ॥
- जोइंदु - देवल (देवकुल), देव (जिनदेव) भी, शास्त्र, गुरु, तीर्थ भी, वेद भी, काव्य, वृक्ष जो कुसुमित
दिखायी पड़ता है, वह सब ईधन होगा । (3) पचहें णायकु वसिकरहु, जेण होति वसि अण्णु । मूल विणट्ठइ तरुवरह, अवसई सुक्कहिं पण्णु ॥
- जोइंदु - पाँच (इंद्रियों) के नायक (मन) को वश में करो जिससे अन्य भी वश में होते हैं ।
तरुवर का मूल नष्ट कर देने पर पर्ण अवश्य सूखते हैं । (4) जो गुण गोवइ अप्पणा, पयडा करइ परस्सु ।
तसु हउँ कलि-जुगि दुल्लहहाँ, बलि किज्जउँ सुजणस्सु ॥ - हेमचन्द्र - जो अपना गुण गोवे (छिपाए) और पराए का (गुण) प्रकट करे, कलियुग में दुर्लभ उस
. सज्जन पर मैं बलि जाऊँ । (5) जीविउ कासु न वल्लहउँ, धणुपुणु कासु न इट्टु । दोण्णि वि अवसर निविडिअई, तिण-सम-गणइ विसिटु ॥
- हेमचन्द्र - जीवन किसे प्यारा नहीं ? धन किसे इष्ट नहीं ? (किन्तु) अवसर आ पड़ने पर विशिष्ट
(पुरुष) दोनों को ही तृण-सम गिनता है । (6) साहु वि लोउ तडफ्फडइ, वड्डत्तणहो तणेण । वड्डप्पणु परि पाविअइ, हत्यि मोक्कलडेण ॥
- हेमचन्द्र - सभी लोग बडप्पन के लिए तड़फड़ाते हैं, पर बडप्पन मुक्त हाथ (औदाय) से मिलता
12. सारीय
20-मात्रिक छन्द, अन्त में गुरु लघु । उदाहरण - संत (1) तिमिर णियच्छेवि पडिय गया तत्थ,
थिउ झाणजोएण सेट्ठीसरो जत्थ । पणवति जपेड़ लग्गी पयग्गम्मि, जइ अत्थि जीवे दया तुम्ह धम्मम्मि ।
- सुदसणचरिउ 8.20