Book Title: Apbhramsa Bharti 1992 02
Author(s): Kamalchand Sogani, Gyanchandra Khinduka, Chhotelal Sharma
Publisher: Apbhramsa Sahitya Academy

View full book text
Previous | Next

Page 116
________________ अपभ्रंश-भारती-2 जुलाई, 1992 107 सन्देश-रासक काव्य-विधा और विश्लेषण • डॉ. त्रिलोकीनाथ 'प्रेमी 'सन्देश-रासक' 12वीं शताब्दी की मुसलमान कवि अब्दुल रहमान कृत धर्मेतर-साहित्य की अपभ्रंश-काव्य कृति है जिसमें किसी बृहत् कथा-सूत्र को न सैंजोकर लोक-जीवन के अंतस में प्रवहमान नारी-हृदय की विरह-मार्मिकता को चित्रित किया गया है । भारतीय-वाङ्मय के प्रणय-काव्यों में विरह-निरूपण काव्य की विशिष्ट विभूति रहा है । कारण, इसके सहारे जहाँ इन काव्यों में पूर्णता और समग्रता का समावेश होता है, वहाँ कवि-कल्पना भी इसकी गहराई में पैठकर अद्भुत भाव-रत्न खोज लाती है । संयोग की सुखद-स्नेह-संयुक्त घड़ियों के उपरांत वियोग की क्षणिक किन्तु असह्य स्थिति में अतीत-स्मृतियों और पुनर्सयोग की आशा ही विरह-जर्जर-हृदय को बाँधे रहती है - 'आशाबन्धः कुसुमसदृशं नायशो हांगनानां सद्यः पाति प्रणयि हृदयं विप्रयोगे रुणद्धि' - मेघदूत, 10, (पूर्व मेघ) । किन्तु, मिलन के पल ज्यों-ज्यों समीप आने लगते हैं, संयोग की उत्कट लालसा तया प्रकृति द्वारा भावों के उद्दीपन से प्रणयी-पात्रों की आतुरता अतीव बलवती हो जाती है । इस अवस्था में ही विरही मन अपने किसी अंतरंग मानव या मानवेतर जीव के निकट जाकर मर्म-वेदना को, प्रिय से निवेदन करने के लिए व्यक्त करने लगता है अथवा जड़-प्रकृति पर ही चेतन का आरोप कर उससे निज पीड़ा-व्यथा कहने लगता है । काव्य में विरह-वर्णन की ये दोनों ही शैलियाँ उपलब्ध होती हैं । लोक-प्रचलित ग्राम-गीतों में भी भावाभिव्यंजना का यह सौन्दर्य उनकी अनूठी निधि है । प्राचीन काल में जब पुरुष अर्थार्जन-हेतु परदेश जाते थे और निश्चित अवधि के बाद नहीं लौट पाते थे, तब ग्राम-वधुएँ उन नगरों को जानेवाले राहगीरों के हाथ प्रियतम के लिए सन्देश-प्रेषण करती थीं । प्रस्तुत रासक में इसका स्पष्ट संकेत है जो इसके लोक-संस्पर्श का परिचायक है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156