Book Title: Apbhramsa Bharti 1992 02
Author(s): Kamalchand Sogani, Gyanchandra Khinduka, Chhotelal Sharma
Publisher: Apbhramsa Sahitya Academy

View full book text
Previous | Next

Page 132
________________ अपभ्रंश-भारती-2 जुलाई, 1992 123 अपभ्रंश कथा सौरभ • डॉ. कमलचन्द सोगाणी अपभ्रंश साहित्य पद्यात्मक साहित्य है, इसमें गद्य-साहित्य प्रायः नगण्य है । अपभ्रंश के विद्यार्थियों के अध्ययन एवं अभ्यास हेतु प्राकृत-कथाओं से अनुदित कथा संकलन, अपभ्रंश कथा सौरभ, जो शीघ्र प्रकाश्य है, की दो कथाएं (6) अमंगलिय पुरिसहो कहा तथा (ii) विउसीहे पुत्त-बहूहे कहाणगु यहाँ हिन्दी-अनुवादसहित प्रकाशित की जा रही है । 1. डॉ. राजाराम जैन द्वारा संपादित-पाइय-गज्ज-संगहो, प्रकाशक-प्राच्य भारती प्रकाशन, आरा में संकलित (1) अमंगलिय पुरिसस्स कहा तथा (ii) विउसीए पुत्तवहूए कहाणगं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156