________________
उन्नीसवाँ उद्देशक THE NINETEENTH CHAPTER
प्राथमिकी INTRODUCTION
इस उद्देशक में निषेध की गई प्रवृत्तियों को करने पर श्रमण के लिए लघुचौमासी प्रायश्चित्त का विधान बताया गया है। श्रमण को औषध सम्बन्धी क्रीतादि दोष लगाने, चार संध्या, चार है महामहोत्सव व उसके पश्चात् चार प्रतिपदा के दिन, कालिक सूत्र की चार प्रहरों में एवं बत्तीस प्रकार के अस्वाध्याय के समय. शारीरिक अस्वाध्याय के समय स्वाध्याय करने. आगमोक्त क्रम से सूत्रों की वाचना न देने, अयोग्य को वाचना देने, योग्य को वाचना न देने, समान योग्य व्यक्तियों को वाचना देने में पक्षपात करने, आचार्य, उपाध्याय द्वारा वाचना लिए बिना ही स्वयं वाचना ग्रहण करने, और अन्य मिथ्यात्वियों अन्यतीर्थिकों, पार्श्वस्थादि को वाचना देने-लेने आदि का निषेध किया गया है। सर
In this chapter, law of the Laghu-chaumasi atonement has been narrated for an ascetic (Shraman) who performs the prohibited activities. The Shraman has been prohibited to commit the faults of purchasing the medicine, etc, SELF Study of the scriptures at four Sandhyas the days of four Pratipada after the four great-festivals, at the time of four Prahana of Kalika Sutras and thirty two types of non-SELF study time, at the body's non-SELF study time etc. similarly not to deliver discourses सरे according to provision made in Agamas, to preach an unworthy, not to teach the worthy one, to be partial while delivering discourse to the persons having same ability, to accept ‘Vachana' himself without accepting it from the preceptor and Upadhayaya and the prohibition of delivering discourses to other unrighteous, nonbelievers and Parshavasth.
औषध सम्बन्धी क्रीतादिदोषों के प्रायश्चित्त THE EXPIATION OF THE FAULTS OF PURCHASING THE MEDICINE ETC. 1. जे भिक्खू वियर्ड किणइ, किणावेइ, कीयं आहटु देज्जमाणं पडिग्गाहेइ, पडिग्गाहेंतं वा
साइज्जइ। 2. जे भिक्खू वियडं पामिच्चइ, पामिच्चावेइ, पामिच्चं आहटु देज्जमाणं पडिग्गाहेइ, पडिग्गाहें है
वा साइज्जइ। 3. जेभिक्खू वियडं परियट्टइ, परियट्टावेइ, परियट्टियं आहटु देज्जमाणं पडिग्गाहेह, पडिग्गाहेंत ४
वा साइज्जइ। 4. जे भिक्खूवियडं अच्छेज्जं, अणिसिळं अभिहडं आहटु देज्जमाणं पडिग्गाहेड़, पडिग्गाहेंतं वा हो
साइज्जइ।
निशीथ सूत्र
__ (318)
(318)
_
Nishith Sutra
Nishith Sutra